कदोग में छात्रा ने लगाया फंदा

सुन्नी — थाना सुन्नी के तहत बुधवार को बसंतपुर के कदोग में नाबालिग छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसंतपुर में जमा दो में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा ने दुपट्टे का फंदा लगाकर खेत के किनारे एक पेड़ से लटककर जान दे दी। यह हादसा लगभग डेढ़ बजे के करीब हुआ। राह चलते लोगों ने लड़की को पेड़ पर लटके हुए देखा। उन्होंने गांव में इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना सुन्नी से सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जानकारी के अनुसार नाबालिग जम्मू के गांव राजौरी की रहने वाली थी तथा लगभग आठ महीने से अपने भाइयों के साथ कदोग में पूर्व उपप्रधान के मकान में बतौर किराए पर रह रही थी।  छात्रा के माता-पिता मजदूरी करते हैं तथा अकसर काम के चलते बाहर ही रहते हैं। इन दिनों नाबालिग छात्रा के माता-पिता सोलन गिरिपुल में मजदूरी कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार लड़की का बड़ा भाई तीन-चार दिनों से कहीं बाहर गया हुआ था। घर पर छात्रा एवं उसका छोटा भाई ही था। घटना के दिन छोटा भाई स्कूल गया था, जबकि छात्रा स्कूल नहीं गई थी। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर के समय छात्रा गांव में बने टैंक की ओर भी गई थी, परंतु वहां मौजूद महिलाओं को देखकर लौट गई। उसके बाद उसने खेत के एक कोने में पेड़ से लटकर जान दे दी। बताया जा रहा कि छात्रा का गांव में किसी से कोई ज्यादा मेलजोल नहीं था। वह सीधे स्कूल से अपने कमरे में जाती थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews