शिमला— हैलो मैं, आपके दोस्त की बीबी बोल रही हूं। मेरे पति का एक्सीडेंट हो गया है और मेरे पास उनके इलाज के लिए पैसे नहीं है, ऐसे में मेरे खाते में पैसे डाल दो ताकि उनका इलाज करवा सकूं। शिमला में तैनात एक कर्मचारी के साथ ऐसा हुआ और वह शातिर महिला की बात में आकर 65 हजार रुपए गवां बैठा। इस संदर्भ में कर्मचारी ने बालूगंज पुलिस थाना में मामला दर्ज करवा दिया है। नेशनल हाई- वे के एनटीआर शोघी में काम करने वाले कर्मचारी रघुनंदन ने पुलिस थाना बालूगंज में शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि उसका दोस्त शिलांग में नौकरी करता है। मंगलवार को उसके मोबाइल पर फोन आया जिसमें उसने अपना परिचय दोस्त की पत्नी के तौर पर दिया। महिला ने उससे कहा कि उसका पति यानि कर्मचारी के दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है और उनको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। महिला ने कहा कि उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं है। चिकित्सकों ने आपरेशन का खर्च 65 हजार रुपए बताया है। रघुनंदन ने उसके मोबाइल पर भी फोन नहीं किया क्योंकि उसको लगा वह गंभीर हालात में है और ऐसे में वह बात करने की स्थिति में नहीं है। इस पर रघुनंदन ने महिला द्वारा बताए गए बैंक खाते में 65 हजार रुपए जमा करवा दिए। शाम को उसने दोस्त को फोन किया और पूछा कि अब तबीयत कैसी है तो दोस्त ने बताया कि वह बिलकुल ठीक है और उसको कुछ भी नहीं हुआ है। इस पर उसको आभास हुआ और मामला दर्ज करवाया। रघुनंदन का कहना है कि महिला की आवाज सुनकर लग ही नहीं रहा था कि वह फ्रॉड कर रही है।
^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal
Post a Comment