Press note from DYSSO

प्रैस विज्ञप्ति

शिमला 01 दिसंबर - 
30 नवम्बर 2023 को जिला युवा सेवा एंव खेल कार्यालय शिमला द्वारा विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन वाणी एवं श्रवण दोष विद्यालय ढली, शिमला में करवाया गया, जिसमें निम्नलिखित स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की सूची निम्नप्रकार से हैः-

Ø0l0

वर्ग (लड़के व लड़किया)

आयु

स्पर्धाए

वर्ग

खिलाडियों के नाम व संस्थान का नाम

1

दृष्टि दोष

(Visually Impaired)

13 से 17 वर्ष

100 मीटर, दौड़

लड़के

&&&&&&&&&&&

रस्सी कूद

लड़के

प्रथम - सुमित (वाणी एवं श्रवण दोष विद्यालय ढ़ली)

द्वितीय - वीरूपाल

तृतीय - सूरज कुमार

2

श्रवण दोष

(Hearing Impaired)

-DO-

 

100 मीटर,

लड़के

प्रथम - धु्रव (वाणी एवं श्रवण दोष विद्यालय ढ़ली)

द्वितीय - साहिल

तृतीय - अमित

लडकियां

 

 ब्राॅड जम्प

लड़के

प्रथम - धु्रव (वाणी एवं श्रवण दोष विद्यालय ढ़ली)

द्वितीय - साहिल  संधू

तृतीय - त्रिलोक

3

शारीरिक रूप से विकलांग (Physically Disabled)

 

-DO-

50 मीटर सहयोगी के साथ दौड़,

लड़के

प्रथम - अक्षय ¼UDAAN ½

द्वितीय - मोहित ¼ABHI½

तृतीय -  राघव ¼ABHI½

लडकियांa

प्रथम - साक्षी (कोशिश एक आशा, रामपुर)
द्वितीय - जानवी (जागृति स्पे0 स्कूल रोहरू)

तृतीय - अदिति ¼ABHI½

साॅफ्ट बाल थ्रो

लड़के

प्रथम - मोहित ¼ABHI½

द्वितीय - अक्षय ¼UDAAN ½

तृतीय - रोहित (जागृति स्पे0 स्कूल रोहरू)

 

इस प्रतियोगिता में विजयी रहे बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा जिसका आयोजन ऊना में 2 दिसम्बर 2023 किया जा रहा है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विभाग द्वारा ट्रेक सूट व उनके साथ जाने वाले प्ररिचारकों/अभिवाको को भी आने-जाने का साधारण बस किराया, खाने-पीने व ठहरने का प्रबन्ध विभाग द्वारा किया जाऐगा।
प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में वाणी एव श्रवण दोष विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मपाल राणा जी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे, जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी राकेश धौटा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अपने अभिभाषण में जिला सेवा एवं खेल अधिकारी ने वाणी एव श्रवण दोष विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मपाल राणा, अन्य सभी संस्थाओं/संस्थान के प्रभारियों व वाणी एव श्रवण दोष विद्यालय शिक्षकगण/कर्मचारियों का आभार जताया।
मुख्य अतिथि द्वारा विजेता रहे प्रतिभागियों को मैडल देकर सम्मानित किया व राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभाशीर्वाद दिया।

.0.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews