शिमला पहुंचा चंबा का विदेशी रोजगार प्रकोष्ठ

अनिल शर्मा, चंबा


जिला चंबा का एकमात्र ऐसा सरकारी और विश्वसनीय केंद्र जिससे कई युवा विदेश में जाकर नौकरी प्राप्त कर सकते थे। अब चंबा में इसकी सुविधा प्राप्त नहीं कर पाएंगे। क्योंकि जिला रोजगार कार्यालय चंबा में चल रहा विदेशों में सेवा मुहैया करवाने वाला केंद्र अब राजधानी शिमला में स्थानांतरित हो चुका है। इसके कारण चाहे जो भी रहे होंगे। लेकिन कहने की बात तो यह है कि सरकार के इस भावी प्रयास में चंबा जिले के ज्यादातर युवाओं ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।


गौर हो कि पिछले एक दशक में यह



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10519456.html


Post a Comment