हादसा नहीं, मेरी बेटी की हत्या हुई


वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : इंड नाला हादसे में युवती की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मौत के करीब एक सप्ताह के बाद युवती के परिजनों ने गाड़ी चालक पर अपहरण, दुष्कर्म और फिर युवती की हत्या करने के संगीन आरोप लगाए हैं। परिजन मामले की दोबारा से पुलिस जांच की मांग कर रहे हैं।


संगीता देवी पत्नी नरेश कुमार निवासी मोहड़ी ने बताया कि उसकी बेटी की हादसे में मौत हो गई थी। जिस गाड़ी में दोनों सवार थे वो गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन इसके बावजूद गाड़ी चला रहे युवक को खरोंच तक नहीं लगी।



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10519458.html


Post a Comment