क्रमांक 18/12 शिमला, 04 दिसम्बर 2023
शिक्षा मंत्री 05 दिसम्बर को होंगे खड़ापत्थर व काईना के प्रवास पर
शिमला 04 दिसम्बर - शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 05 दिसम्बर, 2023 को प्रातः 10.30 बजे खड़ापत्थर पतसाड़ी रोड का भूमि पूजन करंेगे।
इसके अतिरिक्त वह दोपहर 12 बजे काईना में सामुदायिक केन्द्र की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरांत यूथ क्लब काईना द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में शिरकत करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे व लोगों की समस्याएं भी सुनंेगे।
यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
.0.
शिक्षा मंत्री 05 दिसम्बर को होंगे खड़ापत्थर व काईना के प्रवास पर
शिमला 04 दिसम्बर - शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 05 दिसम्बर, 2023 को प्रातः 10.30 बजे खड़ापत्थर पतसाड़ी रोड का भूमि पूजन करंेगे।
इसके अतिरिक्त वह दोपहर 12 बजे काईना में सामुदायिक केन्द्र की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरांत यूथ क्लब काईना द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में शिरकत करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे व लोगों की समस्याएं भी सुनंेगे।
यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
.0.
Post a Comment