वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : वनमंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि वन विभाग जड़ी-बूटी निकालने के परमिट जारी करेगा। जिसमें नागछतरी और जंगली लहुसन की बिक्री को लाइसेंस के अधीन लाया जाएगा। यह परमिट वनमंडल अधिकारी के माध्यम से जारी किए जाएंगे और उन्हीं लोगों को परमिट के आधार पर जड़ी-बूटी बेचने की इजाजत होगी जो नियम को पूरा करेंगे।
वनमंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी बुधवार को चंबा में योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जड़ी-बूटी के कारोबार से बेरोजगार लोगों को रोजगार की
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10553621.html
Post a Comment