गुम्मा के पास आठ घंटे बंद रहा नेशनल हाईवे

संवाद सहयोगी, पद्धर : बुधवार तड़के हुई भारी बरसात से नेशनल हाईवे मंडी-पठानकोट खानी नाला गुम्मा, उरला और हराबाग के पास फिर से बंद हो गया। हाईवे पर गुम्मा खानी नाला में भारी मलबा व पत्थर आ जाने से तड़के पाच बजे से यातायात ठप हो गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लग ई। लोक निर्माण विभाग ने काफी मशक्कत के बाद जेसीबी लगा लगभग आठ घटे के बाद दोपहर को यातायात बहाल करवाया। इस दौरान सैकड़ों यात्री भूखे-प्यासे जाम में फंसे रहे।


बारिश से पधर उपमंडल के करीब दह मार्ग फिर से प्रभावित हुए है। स्थानीय



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10590967.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews