शिमला में कोविड से दो की मौत

सोलन और शिमला के रहने वाले थे दोनों,जिला में कोविड से मौत का आंकड़ा हुआ 83

शिमला में कोरोना संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई है। जिला में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 83 हो गया है। जिला में लगातार मौतों के होने का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में इस समय शिमला जिला कोविड से होने वाली मौतों के मामले में सबसे ज्यादा है। लगातार मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, जो कि जिला प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है। इसके अलावा रोजाना मरीज भी यहां पर ज्यादा सामने आ रहे हैं, एक्टिव मरीज भी शिमला में ज्यादा हो गए हैं। शनिवार को शिमला में दो कोविड मरीजों की मौत हुई है। पहली मौत शिमला के ठियोग के रहने वाले 65 साल के पुरुष की हुई है। 22 अक्तूबर को इन्हें यहां लाया गया था। उसके बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पांच दिनों से इन्हें बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके अलावा यह शुगर और अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे।

आक्सीजन लेवल भी इनका 76 प्रतिशत रह गया था। डाक्टर इन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे थे। लेकिन सुबह 1:40 मिनट पर इनकी मौत हो गई। दूसरी मौत सोलन के दयोघाट के रहने वाले 60 साल के पुरुष की हुई है। यह भी कई बीमारियों से ग्रसित थे। यह किडनी और शुगर के मरीज थे। 30 अक्तूबर को सोलन अस्पताल में ये किसी उपचार के लिए पहुंचे थे। जहां पर इनका कोविड टेस्ट लिया गया था। जिसके बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद इन्हें आईजीएमसी भेज दिया गया। यहां पर इनका उपचार चल रहा था। डाक्टरों की और से इन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे थे। लेकिन उपचार के दौरान देर रात करीब 11ः20 मिनट पर इनकी मौत हो गई।

The post शिमला में कोविड से दो की मौत appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment