72 जेबीटी टीचर प्रमोट, बने हैड टीचर

शिक्षा विभाग ने शिमला जिला के 72 जेबीटी अध्यापकों को प्रमोट कर उन्हें हैड टीचर बना दिया है। दीवाली से पहले शिक्षा विभाग ने अपने जेबीटी अध्यापकों को तोहफा दिया है। इसके अलावा विभाग की ओर से यह भी कहा गया कि जो-जो स्कूल अध्यापकों को प्रमोट होने के बाद अलॉट किए गए हैं उन्हें 15 दिन के भीतर वहां पर ज्वाइनिंग देनी होगी। विभाग की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार प्रमोट हुए जेबीटी अध्यापकों में वीना, राकेश, रक्षा, पुष्पा, नीतू, सुमित्रा, सुमन, सरोजनी, गीता, ओम प्रकाश, गायत्री, कौश्लया, लायक राम, हरी राम, रामानंद, सुनीता, कर्म चंद, देवेंद्र पॉल, पूनम, राम सिंह, पनालाल, सुशीला देवी, हरदयाल सिंह, कुलभूषण, रमेश चंद, महेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, जय सिंह, संतोष, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, हरी सिंह, इंद्रा, मुंशी राम, नारायण सिंह, देव कृष्ण, शीला, अमर सिंह, राधा वर्मा, ललित, धर्म सेन, दीपराम, राजेंद्र सिंह, नोखा राम, उमा वटी, बहादुर सिंह, उर्मिला, कपूर चंद, प्रकाश चंद, राधे श्याम, भगवान दास, प्रोमिला, मधु, दलीप सिंह, रश्मि पंडित, नरेश, आशा, राज कुमारी, बलदेव ग्रेक, प्रेमराम, प्रेम सिंह, पुष्पा, जोगिंद्र, रमेश चंद, प्रेम चंद, अमरावटी, जयरलाल, संगीता, प्रताप सिंह, रमेश दत्त, चंपा, मोहन सिंह नेगी शामिल हैं।

The post 72 जेबीटी टीचर प्रमोट, बने हैड टीचर appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews