रोहडू – भारत स्काउट एवं गाइड स्टेट ट्रेनिंग रिवालसर, मंडी में रोवर्स एवं रेंजर्स के लिए 23 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच पांच दिवसीय सर्विस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीमा (रोहड़ू) के चार रोवर्स, तुषार, भूषण, सुदेश, रविंदर तथा चार रेंजर्स निकिता, उर्वशी, शिल्पा, स्मृति ने भाग लिया । गणतंत्र दिवस परेड की चयन प्रक्रिया भी इसी शिविर में हुई जिसमें सीमा कालेज के चार रोवर तथा तीन रेंजर का चयन हुआ है, जो अब इस वर्ष 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस परेड शिमला में भाग लेंगे। सीमा कालेज के प्रधानाचार्य डा. बृजेश चौहान ने रोवर लीडर डा. अश्वनी शर्मा व रेंजर लीडर डा. रवि किरण शर्मा को बधाई दी तथा उनके प्रयासों की सराहना की।
The post सीमा कालेज के चार रोवर्स और तीन रेंजर्स गणतंत्र दिवस परेड का बनेंगे हिस्सा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
No comments:
Post a Comment