Friday, January 3, 2020

पांच साल बाद विश्वविद्यालय हुआ वाई फाई

शिमला – प्रदेश विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खास खबर है। नए साल से विश्वविद्यालय के परिसर, होस्टल, प्रशासनिक भवन और हर क्लासरूम में वाई फाई शुरू हो गया है। अब एचपीयू में पढ़ने वाले हजारों छात्र हाई क्वालिटी इंटरनेट के साथ अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। बीएसएनएल, जीओ, एयरटेल, रिलायंस मोबाइल कंपनी की हाई इंटरनेट की सुविधा छात्रों सहित कर्मचारियों को मिलेगी। 29 दिसंबर को विश्वविद्यालय प्रशासन ने वाईफाई का ट्रायल किया था। वहीं, नए साल से कैंपस में वाई फाई शुरू कर दिया है। वाई शुरू करने के बाद एचपीयू अब इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का बायोडाटा रिकॉर्ड करने में जुट गया है। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय के पास पहले से भी इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले छात्रों का बायोडाटा था, लेकिन अब दूसरी बार वेरिफिकेशन करने के बाद छात्रों के नाम पते के साथ वाई फाई के लिए नाम दर्ज किया जा रहा है। खास बात यह है कि प्रदेश विश्वविद्यालय में कर्मचारियों को भी अब हाई लेवल इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी। एचपीयू के सारे कार्य अब ऑनलाइन ही करने के प्रयास किए जाएंगे। लंबी जद्दोजहद के बाद विश्वविद्यालय को यह सफलता मिली है। कई सालों से विश्वविद्यालय के छात्र वाई फाई को लेकर मांग कर रहे थे। सालों से विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को वीक सिग्नल की वजह से भी खासी दिक्कतें झेलनी पड़ती थीं। ऐसे में अब इतने साल बाद जब विश्वविद्यालय वाई फाई युक्त हो गया है, तो एचपीयू के ऑनलाइन रिजल्ट में भी कोई परेशानी नहीं आएगी। गौर हो कि इंटरनेट सुविधा शुरू होने के बाद शोध छात्रों को सबसे बड़ा फायदा मिलेगा। एमफिल, पीएचडी करने वाले छात्र लाइब्रेरी में थिसिस ऑनलाइन आसानी से बना पाएंगे।

The post पांच साल बाद विश्वविद्यालय हुआ वाई फाई appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

No comments:

Post a Comment