Friday, January 3, 2020

अब विशेष दूरबीन से करो हनुमान जी के दर्शन

शिमला  – अब बाबा भलखू संग्रहालय से आप जाखू के हनुमान जी के दर्शन भी कर पाएंगे। कालका-शिमला रेलमार्ग पर स्थापित बाबा भलखू संग्रहालय के पास अब जल्द ही विशेष दूरबीन लगाई जाएगी। काफी समय से लटके पड़े कार्य को जल्द ही अंजाम दिया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि यहां से जाखू में स्थापित हनुमान की मूर्ति को भी  देखा जा सकता है, जिससे दूरबीन से वह और भी नज़दीक देखी जा सकती है। देखा जाए तो शिमला के रिज मैदान पर  भी दूरबीन की व्यवस्था पर्यटन विभाग द्वारा की गई थी लेकिन बाद में ये लाभ भी अब पर्यटकों को नहीं मिल पा रहा था। दूरबीन खराब होने के कारण अब उसे हटाया गया था। सूचना है कि इसे लेकर रेलवे प्रशासन की मीटिंग भी हुई है, जिसमें इस प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है। फिलहाल कालका-शिमला रेलमार्ग को नए रूप में देखा जाना है जिसके तहत अब संग्रहालय के बाहर विशेष दूरबीन लगाने के अटके पड़े कार्य को भी पूरा किया जाने वाला है। क ालका- शिमला रेलमार्ग के माध्यम से आने वाले पर्यटकों के लिए अभी रेल प्रशासन विशेष दूरबीन की सुविधा अभी तक शुरू ही नहीं कर पाया था। ये दूरबीन बाबा भलखू संग्रहालय के पास लगाई जानी तय की गई थी। जिसे अब जल्द ही स्थान दिया जाएगा। अभी इस रेलमार्ग पर कई ऐसी योजनाएं हैं जिस पर रेल प्रशासन ने काम करना है। जिसमें दूरबीन के माध्यम से शिमला के  खूबसूरत नजा़रे को नज़दीकी से निहारा जा सकता है। लेकिन रेल प्रशासन का ये प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया था। ये सुविधा टुरिस्ट द्वारा इसलिए भी काफी चर्चा में थी क्योंकि दूर पहाडि़यों पर बर्फ गिरने की सुंदरता को आसानी से नहीं देखा जा सकता है। जिसके लिए विशेष दूरबीन को लगाया जाना तय था। गौर हो कि अब शिमला रेलवे स्टेशन से भी बाबा भलखू संग्रहालय को रेल की सुविधा होगी।

बर्फबारी के दौरान दिखेगा विशेष नजारा

बर्फबारी के दौरान प्रकृति का भी विशेष नजा़रा दिखेगा, जिसके तहत दूरबीन की सुविधा पर्यटक ों के लिए काफी रोचक रहेगी। गौर हो कि कई बार रेल माध्यम से टूरिस्ट शिमला घूमने आते हैं और वे भलखू के संग्रहालय आना पसंद करते हैं, जहां पर यह दूरबीन लगाई जानी है हालांकि वहां पर कुछ मरम्मत कार्य भी किया जाने वाला है, जिसके बाद इस दूरबीन को लगाने का कार्य सफल हो पाएगा। देखा जाए तो भलखू के संग्रहालय को देखने के लिए तीन सौ से चार सौ पर्यटक घूमने आते हैं, जो वहां बने छोटे पुल पर भी शिमला की खूबसूरत पहाडि़यों को देखने के लिए चढ़ते हैं, कई बार रेल प्रशासन क ो पर्यटक यह आग्रह कर चुके थे कि संबंधित जगह में एक ऐसी दूरबीन लगाई जाए जहां से शिमला की वादियों को आसानी से निहारा जा सके।

The post अब विशेष दूरबीन से करो हनुमान जी के दर्शन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

No comments:

Post a Comment