आईजीएमसी के समीप पार्क किया गया था वाहन, तलाश में जुटी पुलिस
शिमला-शिमला के आईजीएमसी के समीप से बोलेरो चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। अस्पताल में उपचार के लिए आए व्यक्ति ने अपना वाहन आईजीएमसी के समीप सड़क के किनारे पर पार्क किया था, मगर वापस लौटने पर उन्हें उक्त स्थल पर अपना वाहन नहीं मिला। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के तहत आईजीएमसी अस्पताल में उपचार के लिए आए एक व्यक्ति ने सड़क के किनारे पर पार्क किया था। यह वाहन 29 दिसंबर को पार्क किया गया था। जब 30 दिसंबर को उक्त स्थल पहुंचे तो वहां देखा कि उनका वाहन वहां पर नहीं था। पुलिस के मुताबिक गाड़ी का नंबर एचपी 30-6241 बताया जा रहा है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया है। बताते चलें कि शिमला में इससे पहले भी वाहन चोरी होने के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। कुछ दिनों पहले शातिरों ने लिफ्ट के समीप से वाहन चोरी कर लिया था। डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया गया है। पुलिस ने वाहन की तलाश शुरू कर दी है। साथ लगते सभी थानों को इस बाबत अलर्ट कर दिया गया है।
The post शिमला से बोलेरो गाड़ी चोरी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
No comments:
Post a Comment