शिमला में देश का पहला कोर्ट था; अब बैंडमिंटन कोर्ट ने ले ली जगह, ब्रिटिशकाल के समय में वायसराय टफरीन खेला करते थे यह खेल
शिमला-ये क्या हो गया, शिमला से भारत का एकमात्र स्टिक टेनिस कोर्ट ही गायब हो गया। एडवांस स्टडी में अंग्रेजों द्वारा शुरू की गई अनूठी गेम स्टिक टेनिस का कोर्ट अब बदलकर बैडमिंटन कोर्ट बना दिया गया है। 1888 में तत्कालीन वायसराय लॉर्ड डफरिन के समय से एडवांस स्टडी में खेले जाने वाले स्टिक टेनिस का इतिहास अब खत्म होता जा रहा है। इतने सालों से यहां पर स्टिक टेनिस की अनूठी गेम खेली जाती थी। स्टिक टेनिस टेबल टेनिस और स्क्वेश से मिलकर बनी है। यह गेम अंग्रेजों के समय में खेली जाती थी। बताया जाता है कि लॉर्ड डफरिन जब एडवांस स्टडी में रहते थे, तो वह अपने स्टाफ के साथ इस गेम को खेलते थे, लेकिन वर्ष 2000 के बाद शिमला व पूरे भारत में लोगों में इस गेम को लेकर रूचि खत्म हो गई। यही वजह रही कि उसके बाद स्टिक टेनिस कोर्ट को बंद कर वहां पर बैंडमिटन कोर्ट बना दिया। वहीं, स्टिक टेनिस के भवन को भी अब स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का दर्जा दे दिया गया है। इस भवन में अब खिलाड़ी विभिन्न प्रकार की गेम्स खेलने के लिए आते हैं। सबसे अहम यह है कि स्टिक टेनिस कोर्ट पूरे भारत में कहीं नहीं है। अंग्रेजों ने पूरे भारत का एकमात्र स्टिक टेनिस का कोर्ट शिमला में बनाया था। इस गेम को खेलने के लिए जरूरी नहीं कि दो से तीन खिलाडि़यों की जरूरत हो। एक अकेला खिलाड़ी भी इस गेम को आसानी से खेल सकता है। एडवांस स्टडी में अभी भी स्टिक टेनिस का कोर्ट वैसा का वैसा ही है। इस कोट में सिर्फ बैंडमिटन मेट बिछा दिया है। बता दें कि स्टिक टेनिस गेम भी अंग्रेजों के समय की ऐतिहासिक गेम है। अगर इस गेम को हिमाचल में भी जिंदा रखा जाता, तो आज पूरे देश में इस गेम कोे लेकर शिमला के एडवांस स्टडी की चर्चा होती। फिलहाल 20 साल पहले आखिर क्यों इस गेम को एडवांस स्टडी प्रशासन को बंद करना पड़ा, इसका कोई जवाब नहीं है।
दुनिया में तीन ही स्टिक टेनिस कोर्ट
उल्लेखनीय है कि दुनिया में तीन ही स्टिक टेनिस कोर्ट हैं। इसमें दो कोर्ट इंग्लैंड और एक कोर्ट शिमला के एडवांस स्टडी में है। बताया जाता है कि अंग्रेज काफी संख्या में स्टिक टेनिस गेम को खेलते थे। नहीं बचा कोई जानकार जानकारी के अनुसार भारत में कोई इस गेम का जानकार नहीं बचा, इसी वजह से एडवांस स्टडी प्रशासन को यह गेम बंद करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि अगर इस गेम के चाहवान फिर से आते हैं, तो स्टिक टेनिस कोर्ट को दूसरी बार बना दिया जाएगा।
The post एडवांस स्टडी से गायब हुआ स्टिक टेनिस कोर्ट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
No comments:
Post a Comment