Friday, January 3, 2020

शोघी में पांच को सजेगा जनमंच

शिमला – जिला शिमला के शोघी में इस साल का पहला एवं अब तक का 19वां जनमंच पांच जनवरी को सजेगा। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार क्षेत्र की दस पंचायतों की जनता की समस्याएं सुनेंगे। वे समस्याओं का निपटारा ऑन दि स्पॉट करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने गुरुवार को बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनमंच के बारे अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि जन मंच शिविर की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार करेंगे, जिसमें ग्राम पंचायत थड़ी, आनंदपुर, कोट, जलेल, रामपुर क्योंथल, बागी, धमून, चनोग व टुटू मजठाई की स्थानीय जनता लाभांवित होगी। उन्होंने बताया कि जनमंच शिविर के लिए अभी तक 27 शिकायतें प्राप्त की गई हैं। उन्होंने बताया कि जनमंच पूर्व गतिविधियों के तहत सभी विभागों द्वारा शिविरों का आयोजन किया गया है। इसके अतिरिक्त जनमंच पूर्व गतिविधियों में तीन जनवरी को बागी पंचायत घर तथा चार जनवरी को आनंदपुर पंचायत घर में सुबह 11 बजे सभी विभागों द्वारा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किए तथा सुझावों पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में उप मंडाधिकारी ग्रामीण नीरज गुप्ता, जिला कल्याण अधिकारी हाकम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

The post शोघी में पांच को सजेगा जनमंच appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

No comments:

Post a Comment