शिमला – इंजनघर वार्ड के अंतर्गत नगर निगम शिमला द्वारा खड़ी चढ़ाई में सारी सीढ़ीयों को तोड़कर सड़क बनाए जाने का वहां के स्थानीस निवासी विरोध कर रहे हैं। इंजनघर से नीचे की ओर सीधी चढ़ाई पर वहां के बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों की मनाही के बावजूद आम लोगों के चलने के लिए बनी सीढ़ीयों को तोड़ कर सड़क बनाई जा रही है। यहां एंबुलेंस रोड बनाया जा रहा है। इस क्षेत्र के स्थानीय लोगों का मानना है कि वह सड़क वाहन चलने के लायक नहीं है। अभी तक बनी सड़क में कहीं भी नालियों की व्यवस्था नहीं की गई है और बर्फ या कोहरा जमने के बाद यह सड़क किसी दुर्घटना का कारण बन सकती है। स्थानीय निवासी एवं वरिष्ठ नागरिक वयोवृद्ध प्रो. आरके गुप्ता ने बताया कि उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नगर निगम शिमला के कमीशनर और पूर्व महापौर को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें बताया गया था कि यह एक आम रास्ता है और बिलकुल खड़ी चढ़ाई पर है । इसकी सीढ़ीयों को तोड़कर यहां सड़क बन ही नहीं सकती है। इसके बाद मौके पर संबंधित अधिकारियों, तकनीकी स्टाफ को भी बुलाया गया था। जिन्होंने कहा था कि इस रास्ते को सड़क में नहीं तबदील किया जा सकता है इसका कारण यह है कि इसका ग्रेड ही नहीं बनता है। प्रो. आरके गुप्ता ने बताया कि यही बात कमीशनर पंकज राय के समक्ष भी रखी गई है। इसके बाद अधिकारियों ने वहां भी स्वीकार किया था कि यह रास्ता किसी भी सूरत में सड़क में नहीं बदला जा सकता है, लेकिन इसके बाद भी निगम ने मनमाने तरीके से सीढ़ीयों को तोड़ दिया। हैरानी है कि समाज के वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवियों की बात को निगम ने गंभीरता से नहीं लिया। ऐसे में यदि किसी के साथ भी कोई भी अनहोनी वहां घटित हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
The post इंजनघर में बुजुर्गों की एक न सुनी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
No comments:
Post a Comment