Friday, January 3, 2020

शाइनिंग स्टार स्कूल में नाटी पर जमकर धमाल

रामपुर बुशहर – शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल जगातखाना में नववर्ष का आगाज धूमधाम से किया गया। वर्ष 2020 का आगाज स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया। सबसे पहले मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य लोगों को जोरदार स्वागत किया गया। इस समारोह में स्कूल की निदेशक मधु नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। नववर्ष के उपलक्ष्य पर स्कूल में फैंसी डे्रस और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया गया, जिसके बाद नन्हीं छात्राओं ने पंजाबी डांस प्रस्तुत किया, जिसे दर्शक दिर्घा में बैठे सभी अभिभावकों व अन्य लोगों ने खूब सराहां। वहीं, नेपाली डांस की प्रस्तुति भी शानदार रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम की फेहरिस्त में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां रही, जिसमें पहाड़ी व किन्नौरी नाटी ने सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। पहाड़ी व किन्नौरी नाटी में मुख्यातिथि व अन्य शिक्षकगण भी नाचते दिखे। वहीं स्कूल की छात्राओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देते हुए मनमोहक प्रस्तुति दी। सदनवार सांस्कृतिक प्रतियोगिता में नेहरू हाउस ने पहले स्थान पर बाजी मारी। वहीं, सुभाष सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुख्यातिथि मधु नेगी ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर स्कूल के मुख्याध्यापक एचएल नागटा, शिक्षक राकेश ठाकुर, बंधना, रीना कनेट, प्रीति राणा, रुचि मेहता, लता, ममता नेगी, स्वीटी, पूनम नेगी, रीता, प्रोमिला, बबली, मनीषा और निशा सहित कई अन्य मौजूद रहे।

The post शाइनिंग स्टार स्कूल में नाटी पर जमकर धमाल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

No comments:

Post a Comment