Friday, January 3, 2020

तलाई में कैसे मरीं सैकड़ों मछलियां

शिमला – मशोबरा के समीप भद्रकाली मंदिर तलाई के तालाब में सैकडों मछलियों के मृत पाए जाने से हडकंप मच गया है। गुरुवार सुबह मामला प्रकाश में आया। आस्था से जुडे़ इस तालाब में अचानक सैकडों मछलियों के मृत पाए जाने से सनसनी फैल गई है। सदियों पुराने इस प्राकृतिक तालाब में मंदिर कमेटी तलाई ले सात साल पहले मछलियों को शरण दिया, लेकिन अचानक सैकड़ों मछलियों की मौत से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मशोबरा के पूर्व प्रधान एवं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बालक राम ने इस संदर्भ में मत्स्य विभाग को सूचना दी। हालांकि यह मत्स्य विभाग के अधीन नहीं हैं, लेकिन कारणों की जांच के लिए बालक राम ने ऐसा उचित समझा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर बाद मत्स्य विभाग की एक टीम तलाई पहुंची और मछलियों के मरने के पीछे एक्सट्रा फीडिंग बताया गया।

The post तलाई में कैसे मरीं सैकड़ों मछलियां appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

No comments:

Post a Comment