Friday, January 3, 2020

शिमला में बरसे फाहे-ओले

शिमला – जिला शिमला में मौसम ने करवट ले ली है। गुरुवार को जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला में शाम के समय रुक-रुक कर ओलावृष्टि होेती रही, जबकि जिला के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश हुई है। बारिश व बर्फबारी होने के बाद समूचा जिला कडाके की ठंड की चपेट में आ गया है। जिला शिमला में गुरुवार को सुबह से आसमान में काले बादल घिरने शुरू हो गए थे। हालांकि दिन के समय शिमला में हल्की धूप भी खिली, मगर शिमला में शाम के समय ओलावृष्टि शुरू हो गई। शिमला में बारिश के साथ-साथ रुक-रुक कर हल्की ओलावृष्टि होती रही। शिमला में बारिश बर्फबारी होने के बाद शाम के समय ठंड का कहर दिखा। शिमला में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियय रिकार्ड किया गया है। जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों का तापमान जमाव बिंदु से नीचे चल रहा है। ऐसे में बारिश व बर्फबारी के बाद तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है।

किसानों-बागबानों के चेहरे खिले

जिला शिमला के मौसम में करवट आने के बाद किसानों व बागबानों के चेहरों पर रौनक आ गई है। बर्फबारी के बाद किसान व बागबान उम्मीद लगा रहे हैं कि जिला में आगामी दिनों के दौरान भारी बारिश व बर्फबारी होगी, जो फसलों व पौधों के लिए संजीवनी का काम करेगी।

नारकंडा में सीजन का दूसरा हिमपात

जिला शिमला के नारकंडा में गुरुवार दिन के समय हल्की बर्फबारी हुई। नारकंडा में सीजन का दूसरा हिमपात हुआ है। बर्फबारी होने के बाद समूचा जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कडाकेकी ठंड पड़ रही है। मौसम के मिजाज को देखकर जिला में आगामी दिनों के दौरान बारिश व बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है।

सैलानियों के चेहरों पर रौनक

जिला शिमला के नारकंडा में हल्की बर्फबारी व शिमला में शाम के समय हुई हल्की ओलावृष्टि से सैलानियों के चेहरों पर रौनक आ गई है। सैलानी जिला में आगामी दिनों के दौरान बारिश-बर्फबारी होने की उम्मीदें लगा रहे हैं। सैलानियों का कहना है कि उनकी बर्फबारी के दीदार की हसरत पूरी हो जाएगी।

The post शिमला में बरसे फाहे-ओले appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

No comments:

Post a Comment