शिमला – बर्फ की आहट को भांपकर देश-विदेश के सैलानियों ने पहाड़ों की रानी का रुख कर लिया है। कुफरी, नालदेहरा, मशोबरा, ठियोग तक सैलानियों की बहार है…और रिज के तो क्या कहने। पर्यटकों से गुलजार रिज पर अनूठा नजारा पेश कर रहा है। गुरुवार को इसी जोरदार नजारे को दिव्य हिमाचल के लिए हमारी टीम ने क्लिक कर लिया
The post आइए! आपका इंतजार था… appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
No comments:
Post a Comment