शिमला – शिमला में शतक पार करने वाले प्याज के दाम पर अब जिला प्रशासन भी हरकत में आया है। जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने बड़े थोक विक्रेताओं को सख्त आदेश दिए है कि परचून विक्रेताओं को प्याज देने से पहले बिल भी थमाने होगे। बताया जा रहा है कि शिमला में प्याज के दामों में गिरावट होने के बाद भी मंहगे दामों पर प्याज बेचा जा रहा है। पांच से दस प्रतिशत गिरावट होने के बाद भी शहर के उपनगरों में प्याज के दाम में कोई कमी नहीं आ रही है। यही वजह है कि जिला प्रशासन को यह सख्त फैसला लेना पड़ रहा है। यही वजह है कि उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने प्याज के थोक विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वो परचून विक्रेताओं को प्याज की बिक्री के बिल जारी करे, ताकि प्याज की कीमतों में कमी लाई जा सके। उपायुक्त द्वारा यह निर्देश प्याज के थोक व्यापारियों के साथ प्याज की बढ़ती कीमतों के नियंत्रण के लिए बुलाई गई विशेष बैठक में दिए गए। उन्होंने गुरूवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को निर्देश दिए कि वो प्याज की कीमतों को लेकर निरंतर निरीक्षण जारी रखें, तथा सुनिश्चित करें कि कोई भी विक्त्रेता तय लाभांश से अधिक वसूली न करे। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से प्याज के थोक मूल्यों में गिरावट का क्रम जारी है बावजूद इसके परचून मूल्य पर इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है। थोक विक्रेताओं ने अवगत करवाया कि आज शिमला में प्याज के थोक भाव में 10 रू0 की कमी आई है तथा आश्वस्त करवाया कि तीन दिनों के पश्चात प्याज के मूल्य में 15 से 20 प्रतिशत की और कमी आएगी। जिला प्रशासन ने कहा कि शहर की जनता को प्याज की बढ़ती किमते और परेशान न करें, इसी मकसद से प्याज की बिक्री पर ध्यान देना जरूरी है। विभागीय जानकारी के अनुसार शिमला के उपनगरों में प्याज की दर्रे और भी ज्यादा है। सब्जी मंडी और उपनगरों में प्याज की कीमतें अलग-अलग हो रही है।
परचून विक्रेताओं की पर्ची पर अधिकारियों की नजर
गौर हो कि प्याज की बढ़ती किमतों से गृहणियां खासी निराश थी। हालत यह हो गई थी, कि शिमला के कई क्षेत्रों में लोगों ने प्याज खाना ही छोड़ दिया। यहां तक कि होटलो में भी खाने का जायका बनाने के लिए काले चने तक की दाल का प्रयोग लोग करने लगे थे। शिमला में प्याज के दामों ने महिलाओं को रूला तक दिया था। वहीं अभी भी प्याज के दामों में कोई गिरावट नहीं आ रही है। यही वजह है कि अब जिला प्रशासन ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश जारी कर दिए है। वहीं अब शिमला शहर के परचून विक्रेताओं की पर्ची पर अधिकारियों की नजर रहेगी।
The post थोक विक्रेताओं को प्याज का देना होगा बिल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
No comments:
Post a Comment