Friday, January 3, 2020

कुमारसैन में पार्किंग की टेंशन खत्म करें

कुमारसैन – कुमारसैन में पार्किंग के अभाव के कारण जनता को रोज परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। पार्किंग की सुविधा ना होने के कारण लोग इधर-उधर गाडि़यां पार्क करने को मजबूर है जिसके कारण बाजार में आये दिन जाम की स्थिति बनती है। पिछले लंबे समय से क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय जनता कुमारसैन में पार्किंग की मांग करती आई है। इसी आशय को लेकर एक बार फिर से कुमारसैन के पंचायत प्रतिनिधियों ने कुमारसैन में बनने वाले संयुक्त कार्यालय परिसर भवन के ग्रांऊड प्लोर में लागों के लिए वाहनों की पार्किंग बनाने की मांग उठाते हुए एसडीएम कुमारसैन चेतना खंडवाल के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौपा है। पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की है कि इस भवन का निर्माण कार्य मुख्य सड़क से किया जाए, ताकि सडक के साथ ही पार्किंग बन जाए व उसके ऊपर भवन बनाया जाए। जानकारी के अनुसार कंबाईन ऑफिस के नए बनने वाले भवन में केवल अधिकारियों के वाहनों को पार्क करने के लिए पार्किंग की सुविधा होगी, जबकि रोजाना अपने कार्यो को निपटाने के लिये आने वाले सैंकड़ों लोगों के लिये अभी संयुक्त कार्यालय परिसर में पार्किग की कोई सुविधा की कोइ योजना नहीं है। पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि कुमारसैन की मुख्य सड़क के साथ कटिंग कर रोड़ लेवल में बिठाया जाए व उसके बाद नया भवन बनाया जाए, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर सौ वाहनों की पार्किंग बनाई जाए। इस मौके पर कुमारसैन जिला परिषद सदस्य कृष्णा कौशल, कोटगढ़ जिला परिषद रीना ठाकुर, कुमारसैन प्रधान नरेंद्र कुमार, जार प्रधान आरती निर्मोही, भरेड़ी के उपप्रधान देवराज, सुरेंद्र श्याम व अन्य लोग मौजूद रहे।

The post कुमारसैन में पार्किंग की टेंशन खत्म करें appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

No comments:

Post a Comment