ठियोग – थाना ठियोग में बीते वर्ष में पुलिस ने क्षेत्र में अपनी सक्रियता बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ठियोग पुलिस ने बिगड़ैल चालकों तथा गलत जगह पर पार्किंग करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। वर्ष 2019 में ठियोग पुलिस ने खासतौर से वाहन के चालान से काफी अधिक रकम वसूल की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चालान का मकसद वाहन मालिकों पर पेनल्टी लगाना ही नहीं है बल्कि लोगों को यातायात नियमों के अलावा सड़क सुरक्षा के नियमों से भी अवगत करवाना है। वर्ष भर में 107 सड़क हादसों में 36 लोग काल का ग्रास बने। हलाकि बर्ष 2018 के मुकाबले में इन सड़क हादसों में कमी आई। डीएसपी ठियोग कुलविंद्र सिंह ने बताया कि साल भर में हुये हादसों में कुल 36लोगो की जान गई है। इसके अलावा पुलिस ने यातायात नियमों के अनुसार 13 लाख 21 हजार आठ सौ रूपये के चालान किये है जिनकी संख्या 6949 है। वहीं करीब साढ़े सात सौ ग्राम चिटटे की बड़ी खेप भी पुलिस के हाथों लगी। उन्होंने बताया कि नशे पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिये ठियोग पुलिस घर द्वार जाकर जनता। महिला मंडलों व स्कूली बच्चों सभी को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। डीएसपी ने बताया प्रदेश सरकार ने ड्रग एंटी ऐप को लांच किया जिसमें नशे से दूर रहने के अलावा किसी भी तरह को नशे का कारोबार करने वाले व्यक्ति की सूचना दी सकती है। उन्होंने बताया कि इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद शिकायत कर्ता का नाम पता किसी से भी साझा नहीं किया जा सकता। उधर डीएसपी ने बताया कि पुलिस का लक्ष्य चालान के पैसों को वसूलना ही नही बल्कि जनता को यातायात नियमों का पालन करवाना है। उन्होंने कहा कि पुलिस का मकसद लोगों को सामाजिक बुराइयों से दूर रखना है जबकि इसके अलावा पुलिस हर समय लोगों की सहायता के लिए तैयार रहती है।
The post 107 हादसों में 36 लोगों की गई जान appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
No comments:
Post a Comment