रोहडू-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुई बंच्छूछ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। सालाना समारोह में भाजपा प्रदेश सचिव शशि बाला बतौर मुख्यातिथि मौजूद रही। इस अवसर पर भाजपा मंडल रोहडू के उपाध्यक्ष सुनील कुमार डंडा विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। खंड विकास समिति सदस्य संयुक्ता कायथ भी इस अवसर पर विशेष तौर पर मौजूद रही। प्रधानाचार्य सभी अध्यापक एवं कर्मचारी व स्कूल के छात्रों ने मुख्यातिथि का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य डा. बिंदर सामरा ने स्कूल में साल भर में आयोजित गतिविधियों के बारे में वार्षिक रिर्पोट पढ़ी। स्कूल के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस मौके पर प्लस टू के छात्र अजय चौहान, दिग्विजय एवं छात्रा आरुषी झामटा को स्कूल के सर्वश्रेष्ठ छात्र एवं छात्रा के पुरस्कार से नवाजा गया। स्कूल में हमेशा उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्य, स्थानीय पंचायत के उप प्रधान, विभिन्न गांव के महिला मंडल की प्रधान एवं सदस्य, स्कूल के सभी अध्यापक व कर्मचारी वर्ग शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को पुरस्कृत किया जिसमें साक्षी झामटा, शिक्षा ठाकुर, आरूषी झामटा, सलोनी, वरूण झामटा, योगेश, मन्नत, प्रिन्स, अनिषा, स्नेहा, दिया, जिया, सुजल, अंकिता, अजय, पलक, आयूषि, पियूष, हर्ष शामिल रहे।
The post कुई बंच्छूछ में सालाना जलसे की धूम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
No comments:
Post a Comment