शिमला पूरी तरह से गाडि़यों से पैक ; हर तरफ से शहर जाम, पुलिस कर्मी भी ट्रैफिक व्यवस्था नहीं कर पाए कंट्रोल, प्राइवेट-सरकारी बसों में भी धड़ल्ले से हुई ओवरलोडिंग
शिमला-नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शिमला पूरी तरह से जाम रहा। मंगलवार को शिमला की हर सड़क पर जाम था, पुलिस प्रशासन भी जाम को हटाने के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात थे। बावजूद इसके शिमला में इतना जाम रहा कि पुलिस कर्मचारियों से भी ट्रैफिक आउट आउट ऑफ कंट्रोल रहा। शहर में न्यू ईयर के जश्न को मनाने के लिए बाहरी राज्यों से काफी संख्या में पर्यटकों की गाडि़यां शिमला में एंट्र हुईं, इस वजह से शहर की हर सड़क पर छोटी गाडि़यों से लेकर बसें रेंगती हुईं आगे चलीं। जानकारी के अनुसार न्यू ईयर के आगमन पर शिमला में मंगलवार को 10 हजार से ज्यादा गाडि़या एंट्र हुई। शिमला में ट्रेफिक की वजह से पर्यटकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। लक्कड़ बाजार, पूराना बस स्टैंड, ढली, कुफरी, संजौली में तो ट्रेफिक आउट ऑफ कंट्रोल रहा। ऑफिस आने जाने वाले कर्मचारी भी समय पर न तो अपने कार्यालय पहुंच पाएं, वहीं शाम को घर पर भी समय पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ा। अहम यह है कि नव वर्ष के पूर्व संध्या से पहले शिमला पुलिस प्रशासन ने सभी कर्मचारियों की ड्यूटी फिल्ड में लगाई थी, लेकिन पर्यटकों की संख्या हजारों में होने की वजह से पुलिस प्रशासन भी कोई कदम नहीं उठा पाया। हैरानी तो इस बात की है कि न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर इतनी भीढ़ थी, कि प्राइवेट से लेकर सरकारी बसों में भी धड़ल्ले से लोगों को भरा जा रहा था। न्यू ईयर पर आने वाले पर्यटकों को कोई परेशानी न झेलनी पड़े, इसको लेकर प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए थे, लेकिन जब जश्न का समय आया तो, सारे इंतजामात धरातल पर पूरे नहीं हुए। पहाड़ो की रानी शिमला मं हर साल न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए काफी संख्या में पर्यटक आते है। पिछले साल की अगर बात करें, तो बाहरी राज्यों से नौ हजार गाडि़या शहर में एंट्र हुई थी। वहीं इस बार 10 हजार से ज्यादा गाडि़या पार्क होने की बात की जा रही है। एक साथ इतनी गाडि़यों के शहर में आने की वजह से पार्किंग की सुविधा भी पर्यटकों को नहीं मिल पाई। शिमला का प्रशासन पहले से ही पार्किंग की समस्या से जुझ रहा था, वहीं दूसरी ओर पर्यटकों की इतनी गाडि़या शहर में फिर से आ जाने की वजह से यह गाडि़या कहां पार्क करवाई जाए, पुलिस प्रशासन के समझ से परे था। बावजूद इसके शहर की हर पार्किंग में गाडि़यों को पार्क करने के लिए प्रशासन ने पर्यटकों को स्पेस दिलवाया। फिलहाल जिन गाडि़यों को जगह नहीं मिली, वो सड़क किनारे भी खड़ी रही। कुल मिलाकर न्यू ईयर के वेलकम के लिए शिमला आए पर्यटको को ट्रेफिक और पार्किंग समस्या से उल्टा जूझना पड़ा।
प्राइवेट बसों की मनमानी
न्यू ईयर पर शिमला में प्राइवेट बसों में भी धड़ल्ले से ओवर लोडिंग हुई। ओवर लोडिंग को देखने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन कोई कदम नहीं उठा पाया, कारण यह कि शिमला के लोग भी न्यू के जश्न को मनाने के लिए घरों से बाहर निकले थे, ऐसे स्थानीय लोगों की भीढ़ को देखते हुए ही प्रशासन ओवर लोडिंग पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाएं।
The post नव वर्ष के जश्न पर राजधानी का ट्रैफिक आउट ऑफ कंट्रोल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
No comments:
Post a Comment