शिक्षकों के दबाव में आकर शिक्षा विभाग ने बदला फैसला, अब प्री बोर्ड की परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों की नहीं लगेंगी अतिरिक्त कक्षाएं
शिमला-शिमला जिला के विंटर स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के दौरान दसवीं और जमा दो के छात्रों की एक्स्ट्रा कक्षाएं नहीं लगाई जाएंगी। शिक्षकों के दबाव में आकर शिक्षा विभाग ने छुट्टियों के बीच रिमेडीयल क्लासेज लगाने के फैसले को बदल दिया है। इसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग के आदेशों के बाद जिला उपनिदेशक कार्यालय से भी जिला के विंटर स्कूलों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं, स्कूल प्रबंधन को इस बारे में अवगत करवा दिया गया है कि अब पहले के तय शेड्यूल के मुताबिक 1 जनवरी से 11 फरवरी तक कमजोर छात्रों की एक्स्ट्रा कक्षाएं न लगाई जाएं। शिक्षा विभाग का यह फैसला उन शिक्षकों के लिए राहत भरा है, जो लंबे समय से मांग कर रहे थे कि विंटर वेकेशन के बीच वे छात्रों की रिमेडीयल क्लासेज नहीं लगाएंगे। बता दें कि रिमेडीयल क्लासेज का शेड्यूल जारी होने के बाद ही शिक्षकों ने विंटर वेकेशन में बोर्ड की एक्स्ट्रा कक्षाएं लगाने से इंकार कर दिया है। कुछ शिक्षक नेताओं ने स्पष्ट किया था कि वेकेशन का मतलब छुट्टियां जो कि शिक्षकों को साल में एक बार मिलती हैं और यह प्रथा आज से नहीं चिरकाल से सभी प्रकार के शिक्षण संस्थानों में प्रदेश में और देश के अन्य प्रदेशों में भी सुनिश्चित की गई है। शिक्षक नेताओं ने यहां तक आरोप लगाया था कि शिक्षा विभाग ने पहले तो समर क्लोजिंग स्कूलों की छुट्टियों में अव्यवाहारिकता पैदा कर दी थी, जिसे अंतिम दिन में विरोध के बाद ठीक करना पड़ा, अब दोबारा से शीतकालीन स्कूलों में भी विभाग ने आनन फानन में एक नया तुगलकी फरमान जारी कर दिया है, जिसमें 1 जनवरी से 12 फरवरी तक स्कूलों में प्री बोर्ड के रिजल्ट के आधार पर कमजोर बच्चों को रिमेडियल क्लासेज लगाने का फरमान जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग के इस फैसले को मानने के लिए शिक्षकों ने साफ इंकार कर दिया था। यही वजह है कि शीतकालीन अवकाश शुरू होने के एक दिन पहले शिक्षा विभाग को रेमेडियल कक्षाएं लगाने के फैसले को रद्द करना पड़ा। बता दें कि शिक्षकों ने यह भी सवाल उठाया था कि रेमेडियल टीचिंग का प्रावधान करने से पहले विभाग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जटिल भौगोलिक परिस्थितियों में बिना किसी विभागीय प्रावधान के जिसमें मुख्य तौर पर बिजली की व्यवस्था, सेंकने की व्यवस्था एवं शीतलहर से बीमारी की अवस्था में क्या प्रावधान विभाग की तरफ से किए गए हैं। शिक्षकों ने यहां तक स्पष्ट कहा था कि वेकेशन पीरियड में क्लासेज लगाएंगे, तो स्पष्ट रूप से उसे उसके बदले प्रतिपूरक अवकाश या अर्जित अवकाश उतने ही दिनों का होना चाहिए। इसके अलावा सर्विस बुक में क्रेडिट करने का प्रावधान स्पष्ट शब्दों में विभाग की तरफ से करने की मांग उठाई गई थी। यही वजह है कि शिक्षकों के इतने दबाव के बीच शिक्षा विभाग ने रिमेडियल क्लासेज के फैसले को ही बदल दिया। फिलहाल अब दूसरी बार प्री बोर्ड में फेल हुए छात्रों की एक्स्ट्रा कक्षाएं कब लगेंगी, इसको लेकर कोई शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि शीतकालीन अवकाश के बाद ही अब विंटर स्कूलों में रिमेडियल क्लासेज को लेकर नया शेड्यूल जारी होगा।
शिमला में आज से एक माह का अवकाश
बुधवार से शिमला जिला के विंटर स्कूलों में एक माह का अवकाश शुरू हो गया है। अब 12 फरवरी को स्कूल खुलेंगे। एक माह के लंबे अवकाश को लेकर शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर स्कूल प्रबंधन को अवगत करवा दिया है।
The post शिमला… छुट्टियों में नहीं लगेंगी एक्स्ट्रा क्लासेज appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
No comments:
Post a Comment