शिमला – नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में शिमला में भाजपा ने रैली निकाली। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित इस रैली के माध्यम से भाजपा ने नागरिकता संशोधन कानून की सराहना की। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने सभी ससंद सदस्यों के सहयोग से यह बिल लोकसभा और राज्यसभा से पास करवाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता देश की जनता की आंखो में धूल झोंक कर कानून के खिलाफ भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कानून से किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी, बल्कि इस कानून से पाकिस्तान, बंग्लादेश और अफगानिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यकों जो प्रताडि़त हो रहें हैं उन्हें भारत की नागरिकता दी जाएगी । शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता इस नागरिकता संसोधन कानून को अच्छी तरह से पढ़े और फिर बताए की इस कानून में कौन से पेज में लिखा है कि इस कानून से देश मे रहने वाले अल्पसंख्यकों की नागरिकता खत्म हो जाएगी? कांग्रेस और अन्य विरोधी राजनीतिक दलों के नेता लोगों की भावनाओं को भड़का कर सरकारी संपत्तियों को नुक्सान पहुंचा रहे है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिमफेड के अध्य्क्ष गणेश दत्त ने कांग्रेस ओर उनकी सहयोगी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन पार्टियों को देशद्रोही ताकतों का साथ देना मंजूर है, लेकिन जो कानून देश के हित मे बने उस कानून के लिए सरकार के साथ खड़े नहीं हो सकते। कांग्रेस के नेताओ को टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ मंजूर है, लेकिन देश के लीयेए लिये गए निर्णयों मे सरकार का साथ मंजूर नहीं है उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से देश में रहने वाले किसी भी नागरिक की नागरिकता नही जाएगी । इस नागरिकता संसोधन कानून को देश में लागू करवाने के लिए देश की जनता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है। इस रैली में भाजपा शिमला मंडल के सैंकडों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
The post नागरिकता संशोधन कानून पर भाजपा की रैली appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
No comments:
Post a Comment