Friday, January 3, 2020

उपासना मिस-संजय मिस्टर फे्रशर चुने

रामपुर बुशहर – रामपुर बुशहर के नोगली स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड, एमएड संस्थान में अभिनंदन 2020 कार्यक्रम आयोजित किया गया। आभिनंदन कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष डा. मुकेश शर्मा ने किया। वहीं, ऐके गोस्वामी, जेएल चौहान व छविंद्र शर्मा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सबसे पहले संस्थान अध्यक्ष डा. मुकेश शर्मा ने शिक्षक वर्ग, गैर शिक्षक वर्ग और सभी प्रशिक्षुओं को नव वर्ष 2020 की शुभकामनाएं दीं। प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों के माध्यम से प्रशिक्षुओं का सर्वांगीण विकास संभव होता है। कार्यक्रम के दौरान सस्थान के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरीं। प्रशिक्षुओं ने पहाड़ी, किन्नौरी, कुल्लूवी, पंजाबी एवं फिल्मी गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। वहीं कार्यक्रम के दौरान सत्र 2019-21 के मिस्टर एवं मिस फ्रेशर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें संजय मिस्टर फ्रेशर व मिस फगेशर का ताज उपासना गुप्ता के सिर सजा। मंच संचालन द्वितीय वर्ष के छात्रा अनुराधा और छात्र रोम ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान प्राचार्य डा. नविन कुमार मोक्टा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाओं के प्रदर्शन का मौका मिला है। इस समारोह में संस्थान के चारों सदनों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मौजूद लोगों में समां बांधा। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग मौजूद रहे।

The post उपासना मिस-संजय मिस्टर फे्रशर चुने appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

No comments:

Post a Comment