जागरूकता शिविर में विस्तारपूर्वक बांटी जानकारी, 25 किसानों ने की श्रिकत
रामपुर बुशहर-रामपुर उपमंडल के दरकाली में जल उपयोगकर्ता और फल उत्पादक संघ द्वारा बागबानों के लिए कृषि जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान कोटखाई के बागबान पंकज चौहान ने किसान और बागबानों को प्रूनिंग की बारीकियां समझाईं। बागबानों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि सेब की अच्छी फसल के लिए उचित प्रूनिंग का बहुत महत्व है। उन्होंने बताया कि यदि सेब के पौधों की सही कांट-छांट न हो तो पौधों के साथ-साथ फलों की गुणवत्ता, रंग और आकार पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि सही कांट-छांट द्वारा ही सूरज की पर्याप्त रोशनी पौधे के अंदर पहुंच सकती है। पंकज चौहान ने बताया कि युवा पौधों में आमतौर पर एक केंद्रीय कंडक्टर सेंटर लिडर और ओपन सेंटर लिडर के आकार के साथ दो प्रकार में से एक का आकार बनता है। सही प्रूनिंग से पौधे की क्षमता बढे़गी और पैदावार अच्छी होगी। इस दौरान उन्होंने सेब बागीचों को प्रूनिंग की जानकारी भी बागबानों को दी। साथ ही उन्होंने प्रूनिंग करने की टाइमिंग पर भी अलख जगाया। उन्होंने बताया कि दिसंबर व जनवरी माह प्रूनिंग के लिए उपयुक्त नहीं है। इस समय पौधो की कांट छांट करने से कई तरह की समस्याएंऔर बीमारियां पैदा होती है। इसके अलावा फरवरी में प्रूनिंग करने से पेड़ों पर कैंकर और वूली एफिड की समस्या नहीं रहती और पौधा भी सुरक्षित रहता है । इस मौके पर करीब पचास किसान और बागबान मौजूद रहे।
The post दरकाली में बागबानों को प्रूनिंग के टिप्स appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
No comments:
Post a Comment