Wednesday, January 1, 2020

बैठक से गायब रहने पर घेरे मेयर-डिप्टी मेयर

शिमला में नगर निगम की मासिक बैठक में गूंजा बीओडी बैठक का मुद्दा, पार्षदों ने जाहिर की नाराजगी

शिमला-नगर निगम शिमला में पहली बैठक करने पहुंचे नवनिर्वाचित महापौर व उपमहापौर की सदन के भीतर घेराबंदी हो गई। नवनिर्वाचित महापौर व डिप्टी मेयर का पहला मासिक हाउस था, जिसमें सभी पार्षदों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। हाउस में इस मामले पर काफी कहासुनी हुई। पार्षदों ने मेयर से सवाल जवाब किए कि आखिर उनके मेयर बनने के बाद पहली बीओडी की बैठक से वह नदारद क्यों रहीं। बता दें कि इस बीओडी की बैठक में शहर के न्यू मर्ज्ड एरिया सहित बाकी एरिया में कामर्शियल दरों पर पानी पी रहे लोगों को सस्ती दरों पर पानी मिल सके, इस पर अहम फैसला होना था, लेकिन बीओडी की बैठक के दिन शहर में भाजपा की रैली थी, जिसमें व्यस्त होने के कारण मेयर इस बैठक में भाग नहीं ले पाईं। अमित शाह की रैली के दिन बुलाई गई बीओडी से गायब रहे मेयर व डिप्टी मेयर के खिलाफ दूसरे पार्षदों का गुस्सा फूटा। मंगलवार को नगर निगम शिमला की मासिक बैठक की गई। पार्षदों का मानना था कि इस मामले पर पिछले अढ़ाई सालों से फैसला होना था । ऐसे में शहरवासियों को भी इस बार बीओडी बैठक से काफी उम्मीदें थीं। उनके बैठक में न आने से एक बार फिर यह मामला लटक गया है। वहीं, पार्षदों के सवालों के जवाब में उन्होंने बताया कि जब इस मामले पर पिछले अढ़ाई सालों से इंतजार कर रहे थे तो 15 दिन और इंतजार सही। जिस पर पार्षदों ने काफी नराजगी जाहिर की कि निगम के मेयर के लिए जनता से जुड़े मामलों से ज्यादा महत्वपूर्ण भाजपा की रैली थी। मेयर सत्या कौंडल ने बताया कि  उन्होंने  रैली में भाग लेने के लिए मुख्य सचिव से भी बात की थी जिस पर उन्होंने बताया था कि उन्हें बैठक में आने की जरू रत नहीं है और अगले 15 दिनों में एक बार फिर बीओडी की बैठक आयोजित की जाएगी। गौर हो कि मेयर सत्या कौंडल की अध्यक्षता में इस बार पहला एमसी हाउस किया गया। यह नगर निगम का इस साल का आखरी एमसी हाउस था। साल के इस आखरी हाउस में शिमला शहर के कई विकासआत्मक कार्यों पर मुहर लगाई गई।  इस हाउस में इस एफसीपीसी के कई फैसलों पर भी स्वीकृति मिली। बैठक में नए रास्तों, सड़कों के लिए निर्माण का कार्य, स्ट्रीट लाइटों इत्यादि से जुडे़ प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक में कर्मचारियों के एक्सटेंशन देने, टुटू के एक ठेके को एनओसी देने सबंधी,साथ ही फागली स्थित सरकारी स्कूल को एनओसी और बालूगंज में पार्किंग को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। साथ ही शहरवासियों को महंगे पानी के बिलों से राहत दी जाए इसके लिए अगले 15 दिन के अंदर एक  बार फिर बीओडी की बैठक  की जाएगी।

बैठक में ये लिए गए फैसले

 शहर में खराब पड़ी सोलर लाइटों को हिमूजा के तहत दो लाख चौदह हजार एस्टीमेट खर्च कर दुरुस्त किया जाएगा  टूटीकंडी में टैक्सी स्टैंड बनाया जाएगा। साथ ही बालूगंज में पचास हजार की लागत से एक सामुदासिक भवन का निर्माण किया जाना था, लेकिन वहां वन विभाग से परमिशन न मिलने से इस एरिया के पार्षद ने इस पैसे को लोगों की सुविधा के लिए खर्च किए जाने की मिली स्वीकृति  आवारा कुत्तों की नसबंधी नहीं हुई है और जो लोग आवारा कुत्तों की नसबंधी के लिए निगम टीम को जानकारी देंगे उन्हें 300 रुपए इनाम दिया जाएगा  लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जागरूक किया जाएगा। इसके लिए एक ब्वायज ग्रुप निगम की सहायता के लिए आगे आ रहा है, जो कि शहर में लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित करेगें। सबसे पहले यह गु्रप शिमला की टनल पर लोगों को साफ-सफाइ बनाए रखने के लिए जागरूक करेगा

विकासात्मक कमेटियों के मेंबर बदले

आखिरकार अढ़ाई साल बाद नगर निगम में विभिन्न विकासात्मक कमेटियों के लिए बनाए गए मेंबर को भी हाउस में बदला गया। इसमें सभी कमेटियों में नए सदस्यों को शामिल किया गया है। जनरल फंक्शन कमेटी में पार्षद इंद्रजीत, कुसुम ठाकुर, कमलेश, रेणू, सोशल जस्टिस में मीरा शर्मा, किरण बावा,बिटटू कुमार पाना, आरती चौहान, वित सविंदा समिति की बैठक में सिमि नंदा, पूरणमल, विवेक शर्मा और दीवाकर शर्मा, बायोडायवर्सिटी कमेटी में तनुजा चौधरी, किमी सूद, शैली शर्मा, बृज सूद और जगजीत सिंह बग्गा, टीवीसी कमेटी में सुषमा कुठियाला, इंद्रजीत और टैक्स कमेटी में पार्षद सुनील धर को नियुक्त कया गया है।

 

The post बैठक से गायब रहने पर घेरे मेयर-डिप्टी मेयर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

No comments:

Post a Comment