राहत…बालूगंज सड़क जल्द होगी चौड़ी

शिमला –राजधानी शिमला में आए दिन टै्रफिक जाम की समस्या ने आम लोगों के नाक में दम कर रखा है। शिमला को आने वाली गाडि़यां खास तौर पर बालूंगज चौक में जगह कम व सड़क में उचित स्थान न होने से आने जाने वाले वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निपटने के लिए नगर निगम प्रशासन ने स्मार्ट सिटी के तहत इस समस्या से समाधान करने जा रहा है। वहीं आईजीएमसी और संजौली  के साथ सर्कुलर सड़क पर भी लोगों के चलने के लिए भी पैदल पाथ बनाया जाएगा।  शहर में एस्केलेटर कहां-कहां लगाए जाएगें यह फाइनल  किया जाएगा। वहीं शहर में चार बड़े जक् शन है जिन्हें स्मार्ट सिटी के तहत जल्द खूला किया जाएगा। बताया जा रहा है कि शहर में चिन्हित पांच स्थानों पर एस्केलेटर लगाए जाएगें। इस कार्य में तेजी लाने के  लिए निगम प्रशासन से संबधित विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए है। इसके साथ ही बालूगंज क्षेत्र में सड़क के साथ बनाई गई दुकानों को तोड़ कर पिछे की जाएगी जिससे बालूगंज सड़क  को चौड़ी किया जाएगा। बता दें कि इस क्षेत्र में जगह कम होने से वाहनों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहीं यह टै्रफिक जाम की समस्या का एक बड़ा कारण है। इस समस्या का निगम प्रशासन से स्थायी निवारण कर लिया है। ऐसे में बालूगंज व छोटा शिमला में तंग रास्तों को जल्द चौड़ा किया जाएगा। यह कार्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा। बैठक में आयुक्त ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कार्य कर रहे विभागों को अपने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, इसी के साथ टुटू व चक्कर की सड़कों पर आए दिन ट्रैफिक जाम लगता है, जिससे आम जनता व शिमला आने वाले सैलानियों को भी टै्रफिक से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से निपटने व शहर को स्मार्ट सिटी से जोड़ने के लिए यह कार्य किया जा रहा है।

 

The post राहत…बालूगंज सड़क जल्द होगी चौड़ी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment