शिमला – स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को सफल बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन लगातार प्रयासरत है। शिमला में जल्द स्वच्छता अभियान चलाया जाना है। इसी को देखते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा गुरुवार देर शाम तक संयुक्त आयुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। इस बैठक में शहर के 1 से लेकर 12 पार्षदों सहित वार्ड के सुपरवाइजर, इंस्पेक्टर, एसएचओ ने भी भाग लिया। बैठक में शहर को साफ -सुधरा रखने के विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में पार्षदों को सफाई व शौचालयों का रख रखाव बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही शहर को साफ रखने के लिए जगह-जगह बने नालों, पहाडी को भी साफ किया जाएगा। साथ ही गीले सूखे कूड़े के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गौर हो कि शिमला को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग में 21वां स्थान मिला है। मंगलवार को घोषित नतीजों में शिमला शहर टॉप 25 शहरों में जगह बनाने में कामयाब रहा। बता दें कि सर्वेक्षण का अंतिम परिणाम फरवरी तक घोषित किया जाएगा, लेकिन अभी गारबेज फ्री सिटी और सर्वेक्षण से संबंधित दस्तावेज अपलोड करने पर शिमला शहर को 1688 अंक मिले हैं। ऐसे में शहर वासियों से अपील की जा रही है कि वे गीला और सूखा कचरा अलग दें।
The post गीला-सूखा कूड़ा अलग कर डालने की अपील appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
No comments:
Post a Comment