Thursday, January 2, 2020

खरीद कर ला रहे पानी

दो सप्ताह से प्यासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, लोगों को पैसे अदा कर अन्य स्थानों से ढोना पड़ रहा पानी

रामपुर बुशहर-रामपुर की हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में जल संकट गहरा गया है। बीतें लगभग दो सप्ताह से कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति नही हो पाई है, जिससे यहां के निवासियों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि वे इस समस्या के बारे कई बार हिमुडा अधिकारियों को अवगत करवा चुके है, लेकिन समस्या आज भी गंभीर बनी हुई है। जिसके चलते लोगों में प्रदेश सरकार और हिमुडा के प्रति खासा रोष है। एसआर मेहता, राकेश, महेंद्र सिंह, अनिल गोयल, जोगिंद्र सिंह, केसी नेगी, प्रवीन कुमार, सुमन कुमार के अलावा कई अन्य लोगों का कहना है कि पिछले 12 दिनों से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है, लेकिन हिमुडा से बार बार शिकायत करने के बाद भी आज तक व्यवस्था नही सुधर पाई है। लोगों ने बताया कि कॉलोनी के आसपास भी कोई प्राकृतिक जल स्रोंत नही है, जिससे लोगों अब मजबूरन पैसा खर्च कर अन्य स्थानों से गाडि़यो में ढोकर पानी मुहैया करना पड़ रहा है। जो उनके जेब और समय दोनों पर भारी पड़ रहा है। गौर हो कि हाऊसिंग बोर्ड की इस कालोनी को न्यू रामपुर के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन कॉलोनी में पानी, सिवरेज और स्ट्रीट लाइट सहित अन्य समस्याऐ अभी भी बनी हुई है। लोगों ने हैरानी जताते हुए कहा कि यहां करीब एक साल से स्ट्रीट लाईट नही जल रही, जबकि हिमुडा स्ट्रीट लाईट के बिजली के बिल जमा करने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमुडा ने हाउसिंग बोर्ड कालोनी में 49 प्लॉट ही आबंटित किए है। इनमें से अभी तक 10 लोगों ने अपना मकान बनाया है, जबकि अन्य प्लॉटों पर निर्माण चल रहा है। ऐसे में अगर हिमुडा 10 परिवारों को ही बेहतर सुविधाए नही दे पर रहा है, तो जब सभी 49 प्लॉटों में मकान बन जाएगें तो समस्या और भी गंभीर हो जाएगी। लोगों ने कालोनी की समस्याओं को जल्द समाधान की मांग उठाई है।

 

 

The post खरीद कर ला रहे पानी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

No comments:

Post a Comment