झाकड़ी में लक्की मेमोरियल खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, रस्साकस्सी में लैंडलेस झाकड़ी की टीम विजेता
रामपुर बुशहर –रामपुर के झाकड़ी में नार्थन ब्वॉयज लैंडलेस क्लब द्वारा आयोजित लक्की मेमोरियल खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। सात दिनों तक चली इस खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाडि़यों ने खूब दमखम दिखाया। समापन समारोह में जोवन दास ठाकुर, सुरेंद्र कौशल, हिम्मत सिंह ठाकुर, मदन ठाकुर और सुखदेव नेगी बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। मुख्यातिथि ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहकर जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा दी। इस दौरान आयोजित हुई क्रकेट प्रतियोगिता में चांदपुर ने पहले स्थान पर बाजी मारी, जबकि झाकड़ी एनबीएस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में महिला मंडलों के मध्य विशेष रूप से रस्साकस्सी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। रस्साकशी स्पर्धा में लैंडलेस झाकड़ी ने पहला और महिला समूह वार्ड नंबर 6 ने दूसरा स्थान झटका। वहीं कुर्सी स्पर्धा में उर्मिला केदारटा और म्यूजिकल वाल में अंजना नेगी ने पहले स्थान पर बाजी मारी। आयोजन कमेटी के के अध्यक्ष पुष्पेंद्र मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल मैदान के अभाव के कारण क्लब नार्थन ब्वॉयज लैंडलेस झाकड़ी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। क्लब ने प्रदेश सरकार और प्रशासन से मांग उठाई है कि उक्त खेल मैदान में सुविधाऐं मुहैया करवाई जाए ताकि युवाओं के मध्य भविष्य में भी इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिताआें का आयोजन होता रहे। इस मौके पर उप प्रधान राजेश कुमार, सचिव अनिल राज्टा, कोषाध्यक्ष रविंद्र नेगी, सलाहकार कामराज चौहान, अंशुल ठाकुर, पितांबर मेहता, आलोक नेगी, अविनाश नेगी, अंजु नेगी, अरविंद नेगी, मनोज,सत्य प्रकाश, विनोद, रमन, सुनील, रवि नेगी और साहिल नेगीमौजूद रहे।
The post क्रिकेट में चांदपुर का डंका appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
No comments:
Post a Comment