Wednesday, January 1, 2020

फास्ट फूड ने कमजोर किए बच्चे

आईजीएमसी की सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा, जंक फूड खाने से बढ़ रहा कुपोषण

शिमला-शिमला के बच्चे कमज़ोर हैं। ये बच्चे पौष्टिक भोजन ही नहीं खा रहे हैं आईजीएमसी की रिपोर्ट ने यह खुलासा किया है, जिसमें यह सामने आया है कि शिमला के बच्चे जंक फूड का स्वाद चखने लगे हैं, जिसमें बच्चों के शरीर में पौष्टिक भोजन की काफी कमी दिखने लगी है। फास्ट फूड के कारण बच्चों की यह तस्वीर सामने आ रही है। आईजीएमसी की सर्वे रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है, जिसमें सामने आ रहा है कि बच्चे खाना कम खा रहे हैं, इसका कारण फास्ट फूड का अधिक सेवन करते देखा जा रहा है। लिहाजा आईजीएमसी के डायटीशियन के पास इन दिनों बच्चों में कुपोषण के केस सबसे अधिक सामने आ रहे हैं जो कि आने वाली पीढ़ी के लिए एक चिंता का विषय बन गया है। ऐसे में बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों की कमजोरी के क ारण बीमारी के लिए डायटीशियन के पास आ रहे हैं। हर माह बच्चों के कमजोरी के केस स्टडी पर गौर करें तो अधिकतर यह देखा गया है कि अकसर बच्चे जंक फूड का सेवन अधिक करते हैं, जिससे वे बीमार हो जाते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि जंकफू ड के तत्व शरीर में तमाम तरह की दिक्कतें पैदा करते हैं, जिससे उन्हें एलर्जी और त्वचा संबंधी अन्य रोग घेर रहे हैं। इसके अलावा पेट संबंधी बीमारियां भी बच्चों की हालत ज्यादा खराब कर रही हैं। वहीं बताया जा रहा है कि बच्चे अधिकतर बाजार के खाने का सेवन कर रहे हैं, जिसके कारण उनमें कुपोषण की शिकायत देखने को मिल रही है। 

छोटे बच्चों का पेट होता है बहुत ही छोटा

छोटे बच्चों का पेट छोटा होता है, जो फास्ट फूड खाने से जल्दी भर जाता है, जिससे वे घर का बना हुआ पौष्टिक खाना नहीं खाते, जिससे बच्चों में शारीरिक विकास नहीं हो पाता। डाक्टर ने बताया कि आज के समय में अभिभावक अपने बच्चों को बाहर का खाना खाने देते हैं, जिससे बच्चे कुपोषण जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। कुपोषण का यदि समय पर उचित इलाज नहीं किया जाए तो यह काफ ी गंभीर रूप ले सकता है।

 

 

The post फास्ट फूड ने कमजोर किए बच्चे appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

No comments:

Post a Comment