शिमला शहर की मेडिसिन दुकानों से लिए 20 सैंपल, जांच के लिए भेजे कंडाघाट
शिमला-शिमला शहर की दुकानों पर छापेमारी की गई है, जिसमें दवा दुकानों से 20 सैंपल जांच के लिए कंडाघाट लैब भेजे गए हैं। सात दिन में कुल 50 दुकानें खंगाली गई हैं। अब कंडाघाट लैब से यह जानकारी ली जाएगी कि राज्य की दवा दुकानों से लोगों को बेची जा रही दवा कितनी गुणवत्ता युक्त है। सूचना है कि जिला शिमला में किए गए इस निरीक्षण के बाद दवा सैंपल को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। गौर हो कि जिसकी रिपोर्ट जल्द आने वाली है। शिमला के दवा दुकानदार नियम के तहत काम करें, इसे लेकर अभी हाल ही में शिमला में सात दवा दुकानों के लाइसेंस भी केंसिल किए जा चुके हैं। दवा दुकानों पर छापेमारी के बाद यह बड़ी क ार्रवाई अमल में लाई गई थी। अब दवा दुकानों से फिर से 20 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रशासन की ओर से दवा दुकानदारों को ये निर्देश जारी किए गए हैं कि वह तय नियमों के तहत दवाआें का रिकॉर्ड रखें, जिसमें खास तौर पर शेड्यूल्ड मेडिसिन को सही तरह से रखने के निर्देश दिए गए हैं। गौर हो कि जारी निर्देशों के तहत यह साफ किया गया है कि दवा दुकानों क ो चलाने के लिए जो दिशा निर्देश दिए गए हैं, उसमें दवा दुकान मालिक काफी लापरवाही बरतते हैं जिसमें खासतौर पर दवाआें की खरीददारी के रिकॉर्ड को सही तरह नहीं रख पाते है, जिस पर यह खिंचाई की जाती है। बताया जा रहा है कि एक तय प्रक्रिया के तहत सभी दवा दुकानों से दवा सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जाते हैं, जिसमें अब फिर से दवा सैंपल जांच के लिए उठाए गए हैं। गौर हो कि दवा दुकानों से जांच के लिए लैब भेजे जाने वाले सैंपलस से यह मालूम हो जाता है कि दवा दुक ानों में रखे जाने वाले सैंपलस की गुणवत्ता कितनी स्तरीय है।
The post 50 दवा दुकानों पर छापे appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
No comments:
Post a Comment