Friday, January 3, 2020

बलवीर के दोषियों को मिले सजा

नेरवा – चौपाल विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डा. सुभाष चंद मंगलेट ने 21 दिसंबर को ठियोग में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई किरण के युवक बलवीर की मौत के मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मुलाकात की। डा. मंगलेट ने मुख्यमंत्री से मांग की कि मामले की शीघ्र व निष्पक्ष जांचकर दोषियों को हिरासत में लिया जाए ताकि मृतक के परिजनों को इनसाफ मिल सके। डा. मंगलेट ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है व पुलिस महा उपनिदेशक को मामले की शीघ्र व निष्पक्ष जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि डा. मंगलेट के गृह क्षेत्र से संबंध रखने वाले किरण पंचायत निवासी बलवीर सिंह चौहान गत 20 दिसंबर को ठियोग के एक निजी गेस्ट हाउस में रुका था एवं आधी रात को संदिग्ध परिस्थितियों में वह कथित रूप से चोटिल हो गया था। इसके बाद 21 दिसंबर को उसकी आईजीएमसी में मौत हो गई थी। मृतक के परिजन पहले दिन से ही उसकी मौत को स्वाभाविक न मान कर हत्या के आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में गत दिनों आईजीएमसी के एक चश्मदीद का एक वीडियो भी वायरल हो चुका है। हालांकि इस मामले में ठियोग थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज हो चुका है, परंतु अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री के साथ भेंट के दौरान डा. मंगलेट के साथ ग्राम पंचायत किरण के प्रधान राजेंद्र सिंह चौहान, उप प्रधान शोभ राम, संजय रांटा, दलीप सिंह, मृतक के भाई केसर सिंह, अनिल चौहान, जोगिंदर चौहान, अर्जुन सिंह, ज्ञान चौहान, सुभाष, जीत सिंह, रतन चौहान, बबलू चौहान, नरेंद्र चौहान, संजू एवं बलवंत सिंह भी मौजूद रहे।

The post बलवीर के दोषियों को मिले सजा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

No comments:

Post a Comment