हॉबी कक्षाओं में तैयार हो रहे डांसर

शिमला – गेयटी थियेटर में गेयटी ड्रॉमेटिक सोसायटी द्वारा शीतकालीन अभिरुचि कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन कक्षाओं से बच्चों को छुट्टियों के दौरान अपनी हॉबी को निखारने का एक मौका मिलता है। इन कक्षाओं में भाग लेने के लिए बच्चों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। बच्चों के व्यक्तित्व में बहुआयामी निखार प्रदान करने के उद्देश्य से क्रिएटिव राइटिंग, माइम, कैलिग्राफी, फिल्म मेकिंग अभिनय, शास्त्रीय नृत्य, समकालीन नृत्य, तथा चित्रकला विधाओं से संबंधित चलने वाली अभिरुचि कक्षाएं प्रारंभ की गई है। यह अभिरुचि कक्षाएं शिमला के बच्चों के लिए उनके द्वारा शीतकालीन अवकाश का सदुपयोग करने एवं बच्चों में नई उर्जा का संचार करने के दृष्टिगत लगाई जा रही हैं। इन कक्षाओं में अभिनय, शास्त्रीय नृत्य, समकालीन नृत्य, व चित्रकला विधाओं में छात्र बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। कक्षाओं में बच्चों को इस दिनों क्लासिकल डांस की टिप्स दिए जा रहे हैं। क्रिएटिव राइटिंग अभिनय, समकालीन नृत्य तथा चित्रकला विधाओं से संबंधित विधाओं के लिए निर्धारित सीटें भर गयी है। विभिन्न कक्षाओं में भी छात्र बढ़-चढ़कर दाखिला लिया है। खास बात तो यह है कि छात्रों को इन कक्षाओं में अनुभवी एवं विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसमें फिल्म मेकिंग में विवेक मोहन, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त किया है वह प्रशिक्षण देंगे। क्रिएटिव राइटिंग में शिमला की जानी-मानी लेखिका मीनाक्षी कंवर चौधरी बच्चों को रचनात्मक लेखन के गुर सिखाएंगी। इसी प्रकार कैलिग्राफी में शिमला व हिमाचल के जाने माने कैलिग्राफी विशेषज्ञ वीरेंद्र शर्मा बच्चों को लेखनी सुधारने तथा सुलेख लिखने की विधा से परिचित करवाएंगे। शास्त्रीय नृत्य व समकालीन नृत्य में पूनम शर्मा जिन्होंने अभी हाल ही में हुई इन्वेस्टर मीट में हिमाचल से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मार्गदर्शन दिया था वह छात्रों को नृत्य की बारीकियां सिखाएंगी। माइम में दक्षता प्राप्त विशेषज्ञ राजीव शर्मा, अभिनय में रूपेश बाली तथा चित्रकला में कुमारी कविता शर्मा छात्रों को विधा से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

कक्षाओं के जरिए निखारी जा रही प्रतिभा

डांस टीचर, पूनम शर्मा ने बताया कि इन कक्षाओं में आ रहे बच्चे बहुत टेंलेंटेड हैं। हॉबी कक्षाओं के माध्यम से उनकी हॉबी को परखा व निखारा जा रहा है। साथ ही बच्चों में स्लेफ कॉन्फिडेंस डिवेलप किया जा रहा है।

सीखने को मिल रहा बहुत कुछ

काशवी ने बताया कि हॉबी कक्षाओं में बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। सबसे ख्रास बात तो यह है कि इन कक्षाओं में फ्री टाइम को अच्छे से यूटिलाइज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह क्लासिकल डांस सीख रही है। उन्हें यहां बहुत अच्छे से डांस सिखाया जाता है।

एक्टिंग सीखने का सुनहरा मौका

भव्या कौशिक ने बताया कि वह हॉबी कक्षाओं में एक्टिंग एंड डांस क्लासेज सीखती हैं। इन कक्षाओं से उन्हें एक्टिंग सीखने का मौका मिल रहा है। वह बड़ी होकर एक अच्छी एक्टर बनना चाहती हैं।

पढ़ाई के साथ-साथ डांस भी जारी

कशिव ठाकु र ने बताया कि उन्हें डांस बहुत पसंद है। इन हॉबी क्लासेज में उन्हें डांस के बहुत अच्छे से डांस के स्टेप सिखाए जा रहे हैं। वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ डांस को भी कं टिन्यू रखना चाहती है।

The post हॉबी कक्षाओं में तैयार हो रहे डांसर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment