180 डाक्टर जाएंगे छुट्टी पर

शिमला  – आईजीएमसी में नए साल से लगभग 180 डाक्टर्स छुट्टियों पर जा रहे हैं। अस्पताल में डाक्टर्स का विंटर वेकेशन शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसमें दो भागों के तहत वैकेशन शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इसमें पहली जनवरी से सात फरवरी तक डाक्टर्स पहले हॉफ के तहत अवकाश पर जाएंगे। वहीं, दूसरे हाफ में नौ फरवरी से 17 मार्च तक दो सौ डाक्टर्स अवकाश पर जाने वाले हैं। इसमें कुछ मुख्य विभागों के विंटर वैकेशन शेड्यूल में पहले भाग में मेडिसिन विभाग के तहत डा. बीएस वर्मा, डा. मदन कौशिक, डा. लक्ष्मी नंद, डा. विवेक चौहान, डा. आरएस नेगी, डा. राकेश शांडिल, डा. भूपेंद, डा. युशवंदर शर्मा, डा. राजेंद्र नेगी, डा. अंजु गुप्ता, डा. सुभाष चंद्र अवकाश पर होंगें। वहीं, डरमोटोलोजी विभाग में डा. जीके वर्मा, डा. रेनू रत्न, डा. मुदिता और डा. संध्या अवकाश पर होंगे।  ईएनटी विभाग में डा. रमेश आजाद, डा. भूषण लाल, डा. पायल गुप्ता, डा. दिनेश कुमार छुट्टियों पर होंगे। अस्पताल के गेस्ट्रोएंट्रोलोजी विभाग में डा. राजेश शर्मा अवकाश पर होंगे। पहले विभाग के तहत ऑरथो विभाग में डा. विनीत अग्रवाल, डा. संदीप, डा. सचिन, डा. आदित्य अवकाश पर होंगे। ओबीजी विभाग में डा. राजीव सूद, डा. मिनाक्षी, डा. रमा, डा. एसके वर्मा, डा. कल्पना, डा. रोहिणी, डा. मनोज, डा. उषा, डा. निधि और डा. नेहा अवकाश पर होंगे। नेफ्रोलोजी में पहले भाग के तहत डा. जीसी राजपूत, डा. विनोद, डा. विनय और डा. तरुण को छुट्टियों पर होंगे।  सीटीवीएस विभाग में पहले वैकेशन भाग के तहत डा. अजय चौहान , प्रवीण डौलटा और डा. सीमा पवंर अवकाश पर होंगे। कार्डियोलोजी विभाग में पहले भाग के तहत डा. पीसी नेगी, डॉ नीरज और डा. राजेश शर्मा छुट्टियों पर होंगे।

आईजीएमसी में हैं 34 विभाग

आईजीएमसी में 34 विभाग हैं, लेकिन अस्पताल के 15 ऐसे व्यस्त विभाग हैं जहां पर  प्रदेश भर से मरीज रैफर होकर आते हैं और उनकी हालत काफी गंभीर भी रहती है। आईजीएमसी में प्रदेश भर से रूटीन में मरीज इलाज के लिए अस्पताल आते हैं। फिलहाल लिस्ट जारी होने के बाद गंभीर से बीमार मरीजों को भी फोन पर डॉक्टर्स के अवकाश के बारे में बताया जाता है।

The post 180 डाक्टर जाएंगे छुट्टी पर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment