शिमला – आईजीएमसी में जल्द ही नई एमआरआई के टेंडर होंगे। आईजीएमसी प्रशासन ये एक नया कदम उठाने वाला है। जिस मशीन का अपना जीवन ही समाप्त हो गया हो वह मशीन मरीज़ों को कैसे जीवनदान देने के काम आ सकती है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल का दर्जा लिए बैठे आईजीमएसी में कई बार एमआरआई मशीन खराब हो जाती है। चौंकाने वाला खुलासा तो यह है कि जिस मशीन का लाइफ पीरियड ही सामाप्त हो गया है वह मशीन मरीजों का टेस्ट कैसे कर पाएगी। इस मशीन को आईजीएमसी में लगे हुए लगभग पंद्रह वर्ष हो गए हैं, लेकिन इस मशीन का लाइफ परियड पांच वर्ष पहले ही समाप्त हो गया है। अब बार- बार ये मशीन खराब हो रही है। इसकी मरम्मत के लिए लाखों का खर्चा आ रहा है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अब प्रशासन भी इस ओर गंभीर हुआ है और नई एमआरआई मशीन की खरीदारी के लिए जल्द ही टेंडर करने वाला है। यह भी बात सामने आई है कि प्रदेश के इस बड़े अस्पताल में मात्र एक ही एमआरआई है, जिससे प्रति मरीज को एक माह की लंबित अवधि टेस्ट करवाने के लिए समय अवधि दी जा रही है। इस ओर तो मरीज भी सवाल उठाने लगे हैं कि इतने बड़े अस्पताल में मात्र एक ही मशीन लगी है, बल्कि यहां पर दो मशीनें स्थापति होनी चाहिए। एमआरआई मशीन एक ऐसी अहम मशीन है, जिसमें कैंसर, ऑरथो और न्यूरो के मरीज़ों के टेस्ट किए जाते हैं। अब इस बूढ़ी मशीन से इन गंभीर रोगियों की जांच भी कैसे की जा सकती है। फिलहाल मरीजों का यह कहना है कि राज्य में जब प्रदेश भर से मरीज आईजीएमसी इलाज करवाने आते हैं, तो यहां एमआरआई की मशीनों की संख्या को क्यों नहीं बढ़ाया जाता है।
The post नई एमआरआई के टेंडर जल्द appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment