एचपीयू में दिव्यांगों को मिले मुफ्त शिक्षा

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद (ईसी)  के सदस्य और विश्वविद्यालय में विकलांगता मामलों के नोडल अधिकारी प्रो. अजय श्रीवास्तव ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर के कुलपति से विकलांग विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा और एमफिल तथा पीएचडी में हर विषय में एक-एक सीट अतिरिक्त आरक्षित करने की मांग की है। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी बंसल को भेजे एक पत्र में प्रो. अजय श्रीवास्तव ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय वर्ष 2015-16 से विकलांग विद्यार्थियों को सभी पाठ्यक्रमों में मुफ्त शिक्षा दे रहा है। ऐसा उनकी जनहित याचिका पर हाई कोर्ट के फैसले के बाद संभव हुआ था। हाई कोर्ट ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को विकलांग विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा देने के आदेश दिए थे। उन्होंने पत्र में कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद ने उनके अनुरोध पर 23 दिसंबर को विकलांग विद्यार्थियों के लिए एमफिल और पीएचडी में सभी विषयों में एक अतिरिक्त सीट आरक्षित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यही प्रावधान तकनीकी विश्वविद्यालय मे भी किया जाना चाहिए। हाई कोर्ट ने पिछले वर्ष एक दृष्टि बाधित छात्रा इंदु कुमारी की जनहित याचिका पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को आदेश दिए थे कि सभी पाठ्यक्रमों में रनिंग रोस्टर बंद कर दिया जाए और हर वर्ष विकलांगों को पांच  फीसदी आरक्षण दिया जाए , लेकिन एमफिल और पीएचडी में सीटें कम होने के कारण उन्हें आरक्षण देना मुश्किल हो रहा था। उन्होंने कहा कि अब इन कक्षाओं में हर विषय में एक अतिरिक्त सीट उपलब्ध होने से विकलांग विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा पाने में आसानी हो जाएगी।

The post एचपीयू में दिव्यांगों को मिले मुफ्त शिक्षा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment