पंचायत बायचड़ी में आज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

शिमला 28 दिसम्बर,

मशोबरा खण्ड की ग्राम पंचायत बायचड़ी में आज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कनिका चावला ने इस शिविर में विभिन्न कानूनी प्रक्रियाओं से संबंधित प्रारम्भिक जानकारी प्रदान कर लोगों को सस्ते व सुलभ न्याय के संबंध में जागरूक किया।
उन्होंने लोगों को मुफ्त् कानूनी सहायता, मनरेगा योजना तथा विपत्तिग्रस्त व्यक्ति की भरपाई योजना, एसिड अटैक योजना तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
अधिवक्ता अनुज शर्मा ने उपस्थित लोगों को गरीबी व बेरोजगारी उन्मूलन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
ग्राम पंचायत बायचड़ी के प्रधान मनोज ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर के लिए पंचायत का चयन करने पर प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया तथा शिविर के दौरान प्राप्त महत्वपूर्ण जानकारी को और अधिक प्रचारित करने की बात कही। उन्होंने लोगों को पंचायती राज अधिनियम के संबंध में भी जानकारी प्रदान की।

Post a Comment

Latest
Total Pageviews