आईजीएमसी में सुन्नी की महिला ने ली अंतिम सांस
शिमला —आईजीएमसी में स्क्र ब टायफस से एक और महिला की मौत हो गई है। इस बार सुन्नी शिमला की रहने वाली 60 वर्षीय सत्या देवी काल का ग्रास बनी है। आईजीएमसी में अभी तक दस दिन के भीतर यह तीसरी मौत है। पहली मौत कोटखाई से तुलसी(32) और मंडी से निशा कुमारी (30) की मौत आईजीएमसी में हो चुकी है। सुन्नी की महिला की मौत पर आईजीएमसी के एमएस डा. जनक राज का कहना है कि अस्पताल में भर्ती महिला की हालत स्थिर नहीं थी। देखा जाए तो प्रदेश में चार वर्षों में स्क्रब टायफस के ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में अब तक स्क्रब टायफस के 220 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 89 मामले जिला बिलासपुर, 43 कांगड़ा, 42 हमीरपुर, 20 मंडी, नौ शिमला, आठ सोलन, छह चंबा, एक कुल्लू, एक किन्नौर तथा एक मामला सिरमौर में दर्ज किया गया है। अब मामले बढ़ने लगे हैं, लिहाज़ा जनता को भी सतर्क रहना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि स्क्रब टायफस की निःशुल्क जांच व उपचार सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है। देखा जा रहा है कि मरीज़ देरी से अस्पताल पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जारी गाइडलाइन में साफ किया है कि स्क्रब से बचाव के लिए पूरे कपड़े पहनकर ही खेतों में जाए, क्योंकि स्क्रब टायफस फैलाने वाला पिस्सू, शरीर के खुले भागों को ही काटता है। घरों के आस-पास खरपतवार इत्यादि न उगने दें व शरीर की सफाई का विशेष ध्यान रखें। चिकित्सकों का कहना है कि 104 से 105 डिग्री तक पहुंचने वाला तेज बुखार, सिर व जोड़ों में दर्द व कंपकंपी के साथ बुखार, शरीर में ऐंठन, अकड़न या शरीर टूटा हुआ लगना आदि स्क्रब टायफस के लक्षण हैं।
The post शिमला में स्क्रब टायफस से एक और मौत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/08/%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ac-%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%ab%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-2/
No comments:
Post a Comment