बाल्द नदी के तेज बहाव की चपेट में आया, शव बरामद
बीबीएन -औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के बाद बाल्द नदी उफान पर आ गई, इसी दौरान नदी के तेज बहाव में एक 11 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे बद्दी के निकटवर्ती सनसिटी अपार्टमेंट के पास बाल्द नदी में अचानक आए तेज बहाव में विराज आलम (11) पुत्र कलाम अंसारी निवासी बिहार बह गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। थोड़ी ही दूरी पर टोल टैक्स बैरियर के पास पुलिस को बच्चा पत्थरों में फंसा मिला, जिसको पुलिस कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, लेकिन बच्चा तब तक दम तोड़ चुका था। बताया जा रहा है कि बद्दी में सनसिटी अपार्टमेंट के पास बाल्द नदी में विराज आलम अपने दोस्त के साथ लोहे का कबाड़ इकट्ठा करने के लिए बाल्द नदी को पार करके हरियाणा की ओर जा रहा था कि अचानक नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया। विराज का साथी तो किसी तरह से तैरकर बाहर निकल गया, लेकिन विराज बह गया। सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी वहां इकट्ठे हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चे की तलाश शुरू की व करीब आधे घंटे की तलाश के बाद पुलिस ने टोल टैक्स बैरियर के पुल के नीचे से बच्चे के शव को बाहर निकाल लिया। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी और करीब आधे घंटे के अंदर बच्चे को पानी से बाहर निकाल दिया गया, लेकिन काफी चोटें लगने के कारण बच्चा दम तोड़ चुका था।
The post बद्दी में डूबा 11 साल का मासूम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/08/%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a1%e0%a5%82%e0%a4%ac%e0%a4%be-11-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%82/
No comments:
Post a Comment