देश भर में पहला स्थान पाने पर दिल्ली में मिलेगा लीडरशिप अवार्ड
हमीरपुर —हमीरपुर जिला को देश भर में पोषाहार अभियान में अव्वल आंका गया है। इस बाबत दिल्ली में महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा हमीरपुर जिला को पोषाहार अभियान में प्रथम आने पर लीडरशिप आवार्ड से नवाजा जाएगा। इसकी पुष्टि उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने करते हुए बताया कि गत माह पूरे देश भर में पोषाहार माह के रूप में मनाने के दिशा-निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत पहली सितंबर को जिला प्रशासन द्वारा सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, आयुर्वेद, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर पूरा महीने चलने वाली गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसे पूर्णतया सफल बनाने के लिए जिला स्तर, खंड स्तर तथा पंचायत स्तर पर पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता, एनीमिया, बाल शिक्षा, महिला शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए एक कार्य योजना को तैयार किया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों को पोषण का महत्त्व समझाकर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके। इस दौरान उपरोक्त सभी विभागों द्वारा पोषण अभियान के तहत की जाने वाली गतिविधियों का कैलेंडर प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के अंतर्गत विकास खंड हमीरपुर के नाल्टी में जनमंच कार्यक्रम के दौरान पोषण मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर तैयार किए गए पोषक तत्त्वों से भरपूर उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिससे लोगों ने काफी रुचि दिखाई तथा विभागीय अधिकारियों ने भी उन्हें महत्त्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। लोगों को सही पोषण देश रोशन पर एक शपथ भी दिलाई गई। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की इस रैली ने विभिन्न नारों से हमीरपुर शहर के लोगों को पोषण तथा इसकी महता का संदेश दिया।
The post पोषाहार अभियान में हमीरपुर अव्वल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b7%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%aa/
Post a Comment