जोगिंद्रनगर, कुल्लू —एनपीएसईए जोगिंद्रनगर की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण धीमान की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन जोगिंद्रनगर में आयोजित की गई। बैठक में नई पेंशन योजना की खामियों और पुरानी पेंशन योजना को बहाल करवाने बारे विस्तार से चर्चा की गई। कार्यकारिणी के जोगिंद्रनगर प्रधान अमरेंद्र ठाकुर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में तय किया गया की कार्यकारिणी 28 अक्तूबर को सांसद रामस्वरूप शर्मा के बाहर के बाहर एक दिवसीय उपवास कर उन्हें पुरानी पेंशन योजना को बहाल करवाने संबंधित ज्ञापन सौंपगी। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी उपप्रधान विजय, सतीश, उपमंडल कार्यकारिणी प्रधान एवं पदाधिकारी तथा सभी विभागों एवं संघ के कर्मचारियों ने भाग लिया। वहीं एनपीएसईए कार्यकारिणी कुल्लू के प्रधान विनोद डोगरा ने बैठक के दौरान बताया कि 28 अक्तूबर को को एनपीएस कर्मचारी परिवार सांसद के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिन का उपवास रखने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। आम जनता को एनपीएस की कमियां बताने के लिए पर्चे छापे जाएंगे।
The post पेंशन बहाली को सांसद के घर के बाहर उपवास appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%98%e0%a4%b0/
No comments:
Post a Comment