ठियोग – कृषि विभाग द्वारा कुफरी के एडवेंचर्ज रिजोर्ट्स के सभागार में शून्य लागत प्राकृतिक खेती के अंतर्गत आयोजित पांच दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन तकनीकी सत्र में पदमश्री सुभाष पालेकर ने प्रकृति की चार व्यवस्थाओं का जिक्र किया, जो प्राकृतिक खेती के लिए उपयुक्त होती हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य चक्र, केशाकर्षण शक्ति, गुरुत्वाकर्षण शक्ति, चक्रवात व देशी केंचुओं की गतिविधियां पहले से ही धरती में प्राकृतिक तौर पर अनंत काल से काम कर रही हैं। वहीं एक विदेशी षड्यंत्र के तहत रासायनिक खादों के उपयोग तथा दूसरी गतिविधियों द्वारा यह व्यवस्था खराब कर दी गई है और किसान को रासायनिक खादों पर निर्भर बना दिया गया है। देशी गउओं की नस्ल खत्म कर दी गई। विदेशी नस्लों को भारत में एक षड्यंत्र के तहत लाया गया। इस अवसर पर कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी, राज्य परियोजना निदेशक राकेश कंवर व कृषि निदेशक डा. देसराज सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
The post रासायनिक खाद ने बर्बाद की देश भर की खेती appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a5%80/
No comments:
Post a Comment