शिमला—हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इस बार राष्ट्रपति के हाथों दस छात्रों को ही अवार्ड दिए जाएंगे। बता दें कि एचपीयू में 30 अक्तूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे हैं। 30 अक्तूबर को होने वाले इस समारोह को लेकर एचपीयू प्रशासन भी काफी उत्साहित है व राष्ट्रपति के स्वागत के लिए जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि इस बार दो वर्षों के बाद दीक्षांत समारोह हो रहा है, यही वजह है कि राष्ट्रपति के हाथों से उपाधियां ओर गोल्ड मेडल लेने के लिए छात्र उत्साहित हैं, लेकिन इस दीक्षांत समारोह में एचपीयू के मात्र 10 ही गोल्ड मेडलिस्ट को राष्ट्रपति से सम्मानित होने का मौका मिलेगा। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के हाथों से सम्मानित होने वाले गोल्ड मेडलिस्ट में अधिकतर संख्या छात्राओं की है, और इनमें से एक छात्रा को 4 गोल्ड से सम्मानित किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एक घंटा रहेंगे। दीक्षांत समारोह सुबह 10 बजे से शुरू होगा और समारोह में राष्ट्रपति 10 मेधावियों को सम्मानित करनेे के अलावा दीक्षांत भाषण भी देंगे। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति अपने भाषण में छात्रों का मनोबल बढ़ाएंगे व उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देंगे। इस बार के दीक्षांत समारोह में पीएचडी के कुछ छात्रोंं को निराश भी होना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार एक भी पीएचडी छात्र को उपाधि राष्ट्रपति के हाथों लेने का अवसर नहीं मिलेगा। विवि के कुलाधिपति और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ही पीएचडी छात्रों को उपाधियां देंगे और गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को मेडल दिए जाएंगे। एचपीयू में जिन 10 छात्रों को राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल दिए जाने हैं, उनकी सूची तैयार कर दी है, लेकिन अभी उसे जारी नहीं किया गया है। दीक्षांत समारोह से पहले होने वाली रिहर्सल में इन छात्रों को कब मंच पर आना है यह तय किया जाएगा। वहीं, रिहर्सल से पहले सूची भी सार्वजनिक कर दी जाएगी। दीक्षांत समारोह से पहले जिन छात्रों को मेडल देने हैं, उन्हें स्टेज पर तैयारियां भी करवाई जाएंगी। 29 अक्तूबर को एचपीयू में बुलाकर उन्हें कदम टू कदम बताया जाएगा। बता दें कि एचपीयू प्रशासन राष्ट्रपति के स्वागत व दीक्षांत समारोह में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही वजह है कि एचपीयू में सभी स्टाफ सहित विवि के कुलपति भी खुद तैयारियों के लिए मैदान में उतरे हैं। विवि के कुलपति स्वयं राष्ट्रपति के स्वागत में कोई कमी न रह जाए इसके लिए पूरी तैयारियां कर रहे हैं। कुलपति विवि में हर रोज हर तैयारियों का जायजा खुद फील्ड में उतरकर ले रहे हंै। फिलहाल कहा जा सकता है कि एचपीयू की तैयारियां इन दिनों राष्ट्रपति के आगमन को लेकर चल रही हैं। वहीं, अब बस इंतजार उस पल का है जब विवि के परिसर में देश के राष्ट्रपति छात्रों को मेडल देंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे।
The post दीक्षांत समारोह…कइयों का सपना टूटा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Read full story> http://www.divyahimachal.com
Post a Comment