शिमला —शिमला शहर में बिजली बोर्ड ने अपने उपभोक्ताआंे के लिए नए प्रारूप वाले बिजली के बिलों का आबंटन शुरू कर दिया है। इन बिलों को देखकर लोगों में खूब चर्चा हो रही है। बताया जाता है कि इस बिल में उपभोक्ताओं द्वारा चुकाए जा रहे टैक्स आदि का पूरा विवरण सही तरह से दिखाया जा रहा है, जिससे लोगों में गफ्लत की स्थिति पैदा हो गई है। शहर के लोग बिजली के बिल में ही नगर निगम का टैक्स भी चुकता करते हैं। सालों से नगर निगम द्वारा टैक्स वसूल किया जा रहा है। नए बिल में यह टैक्स भी अन्य टैक्स की तरह अलग से साफ-साफ दिखाई दे रहा है, जिसने लोगों में हड़कंप मचा दिया है। लोगों को यह लग रहा है कि बिजली बिलों में यह कोई नया टैक्स लग गया है, जो कि उन्हें चुकता करना पड़ रहा है, मगर दिलचस्त बात यह है कि लोग पहले से नगर निगम का टैक्स इसमें दे रहे हैं जिनको आज पता चल रहा है कि नगर निगम को भी अलग से 9 रुपए 70 पैसे टैक्स के अदा किए जाते हैं। बताया जाता है कि नगर निगम ने इस टैक्स का बढ़ाने का मसौदा अपनी मासिक बैठक में मंजूर कर रखा है परंतु अभी तक बिजली बोर्ड ने बढ़ी हुई राशि को बिल में नहीं जोड़ा है। नई बढ़ी हुई राशि कब से लागू होगी इसका अभी कोई पता नहीं है परंतु इसे लेकर नगर निगम लगातार मांग उठा रहा है। शिमला में बिजली बिलों को लेकर चल रही गफ्लत कुछ और भी है। यहां नए बिलों के साथ ऑन लाइन बिलिंग का सिस्टम भी बदल चुका है। पहले के नंबर के साथ लोग बिल जमा करवा देते थे लेकिन अब कंज्यूमर आईडी को जारी किया गया है। इसे लेकर भी उपभोक्ताओं को परेशानी पेश आ रही है और पता नहीं चल पा रहा है। इस कारण से बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन बिलिंग भी नहीं कर पा रहे। राज्य बिजली बोर्ड ने पुराने सॉफ्टवेयर में पेश आ रही दिक्कतों के कारण से इसे बदलने का निर्णय लिया है, मगर लोगों को इसकी व्यापक जानकारी नहीं मिल पा रही है। इस कारण से लोग बिलिंग काउंटर पर पहुंच रहे हैं जहां पर अब कतारें लगनी शुरू हो चुकी हैं। कयोंकि शहर में बिलिंग काउंटर भी काफी कम हो चुके हैं और क्योसक मशीनें भी सफेद हाथी बन चुकी हैं लिहाजा लोगों को दिक्कतें तो हैं जिनका समाधान भी जरूरी है।
The post बिजली बिलों को लेकर गफलत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com
Post a Comment